
मुंबई से गोवा जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, 23 घायल...
Bus going from Mumbai to Goa met with accident, 4 killed, 23 injured...
मुंबई-गोवा हाईवे पर आज सुबह-सुबह पांच बजे कार और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के साथ-साथ एक और दुर्घटना की खबर है. मुंबई-गोवा हाईवे पर एक निजी बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.
मुंबई : मुंबई-गोवा हाईवे पर आज सुबह-सुबह पांच बजे कार और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के साथ-साथ एक और दुर्घटना की खबर है. मुंबई-गोवा हाईवे पर एक निजी बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह निजी बस मुंबई से गोवा जा रही थी. अनुसार हादसा गदनदी पुल के खतरनाक मोड़ पर चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण हुआ है.
यह घटना आज सुबह चार बजे घटी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में 36 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इससे पहले आज मुंबई-गोवा हाईवे पर एक और सड़क दुर्घटना की खबर मिली थी. इस दुर्घटना में एक कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी. ट्रक और कार के बीच हुए भीषण हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List