4.jpg)
ठाणे जिले में कस्टम्स ने पकड़ी 30 लाख की सिगरेट... ठाणे में कार से नौ लाख का गांजा जब्त!
Customs caught cigarettes worth 30 lakhs in Thane district... Hemp worth nine lakhs seized from a car in Thane!
मुंबई में मादक पदार्थों की धरपकड़ लगातार जारी है। मुंबई सीमा शुल्क विभाग की कूरियर शाखा के अधिकारियों ने 30 लाख रुपये मूल्य की चार लाख सिगरेट जब्त की हैं। वहीं, पुलिस ने ठाणे जिले के एक गांव से नौ लाख रुपये का गांजा जब्त किया है।
मुंबई : मुंबई में मादक पदार्थों की धरपकड़ लगातार जारी है। मुंबई सीमा शुल्क विभाग की कूरियर शाखा के अधिकारियों ने 30 लाख रुपये मूल्य की चार लाख सिगरेट जब्त की हैं। वहीं, पुलिस ने ठाणे जिले के एक गांव से नौ लाख रुपये का गांजा जब्त किया है।
मुंबई कस्टम्स ने गुरुवार को निर्यात खेप के बीच सिगरेट के 2000 कार्टन पकड़े। इन्हें लंदन निर्यात किए जाने वाले माल की खेप के बीच मिलाकर रखा गया था, ताकि पकड़ में न आ सकें। इनमें भरी सिगरेट का मूल्य 30 लाख रुपये बताया गया है। मामले में आगे जांच जारी है।
उधर, पुलिस ने मुंबई के पड़ोसी ठाणे जिले के एक गांव में कार से नौ लाख रुपये का 90 किलो गांजा जब्त किया है। महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नारकोटिक्स विरोधी दस्ते ने बालपाड़ा गांव में मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। मामले में नार्कोटिक्स कानून के तहत केस दर्ज कर आगे जांच जारी है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List