अनिल देशमुख बताएंगे 100 करोड़ की वसूली में कौन-कौन शामिल था ? - सांसद  प्रताप्राव जाधव 

Anil Deshmukh will tell who was involved in the recovery of 100 crores? - MP Prataprav Jadhav

अनिल देशमुख बताएंगे 100 करोड़ की वसूली में कौन-कौन शामिल था ? - सांसद  प्रताप्राव जाधव 

एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख एक साल बाद जेल की सलाखों से बाहर आ रहे हैं। अनिल देशमुख पर बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे के जरिए 100 करोड़ रुपए की वसूली करवाने का आरोप लगा था। उन्हें पिछले साल गिरफ्तार किया गया था।

मुंबई: एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख एक साल बाद जेल की सलाखों से बाहर आ रहे हैं। अनिल देशमुख पर बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे के जरिए 100 करोड़ रुपए की वसूली करवाने का आरोप लगा था। उन्हें पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एकनाथ शिंदे गुट के सांसद प्रताप्राव जाधव ने अनिल देशमुख पर तंज कसते हुए एक सवाल किया है।

उन्होंने पूछा है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख जेल से बाहर आ रहे हैं। ऐसे में क्या वह सौ करोड़ रुपए की वसूली के मामले में कौन-कौन लोग शामिल थे, इसका भी खुलासा करेंगे? उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में सिर्फ अनिल देशमुख और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे का नाम सामने आया है। अन्य वसूली बाजों का भी नाम जनता के सामने आना चाहिए।

Read More मार्च में हो सकता है मुंबई महानगरपालिका चुनाव

बता दें कि अनिल देशमुख के जमानत को रद्द करवाने के लिए सीबीआई ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। अदालत के इस फैसले के बाद देशमुख के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हुआ है। सारी कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद देशमुख आज जेल से बाहर आएंगे।

Read More महाराष्ट्र के अहिल्या नगर पहुंचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का अन्ना हजारे ने किया स्वागत...

जाधव ने संजय राउत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राउत ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनके पास बम है। जिसे वह सही समय पर फोड़ेंगे मैं तो कहता हूं कि उनके पास बड़ा बम तो छोड़िए एक सुतली बम भी नहीं है। जाधव ने कहा कि जब से ठाकरे सरकार गई है तब से संजय राउत का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है।

Read More कांग्रेस नेता नाना पटोले का महायुति पर हमला, महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है वह चुनाव आयोग...'

अब उनके पास कोई काम भी नहीं है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके गुट के तमाम सांसदों ने आज मुलाकात की और अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया ताकि जनता की तकलीफों को दूर किया जा सके। सीमा विवाद के मुद्दे पर प्रस्ताव लाने पर भी उन्होंने सीएम का शुक्रिया अदा किया है।

Read More महाराष्ट्र की नवगठित महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में विभाग बंटने के बाद भी छिड़ेगी रार… भिड़ेगी बीजेपी-एनसीपी?

महाविकास अघाड़ी के विधायक सुनील राउत ने सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा है कि सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों की वजह से अनिल देशमुख और नवाब मलिक जैसे नेताओं को जेल की सलाखों के भीतर जाना पड़ा। हालांकि, अब इन्हीं जांच एजेंसी एजेंसियों की याचिका को अदालत द्वारा खारिज किया जा रहा है।

अनिल देशमुख की मुश्किलें तब बढ़ी थीं जब तत्कालीन मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने उनके खिलाफ सौ करोड़ रुपए की वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद अनिल देशमुख को अपने मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

उसके बाद से लगातार एक साल तक अनिल देशमुख जेल की सलाखों के भीतर ही रहे। अनिल देशमुख पर परमबीर सिंह ने यह आरोप लगाया था कि उन्होंने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे की मदद से 100 करोड़ रुपए की वसूली करवाई थी।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन