एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'सब कुछ गलत था'
Actress Raveena Tandon broke silence on Satpura Tiger Reserve controversy, said- 'Everything was wrong'
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. बीते दिनों मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को लेकर रवीना टंडन के नाम पर काफी विवाद गर्माया था. इस मामले के लेकर रवीना ने अपनी सफाई भी पेश की थी, लेकिन टाइगर के करीब फोटोग्राफी करने के वजह से एक्ट्रेस की काफी आलोचना हुई.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. बीते दिनों मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को लेकर रवीना टंडन के नाम पर काफी विवाद गर्माया था. इस मामले के लेकर रवीना ने अपनी सफाई भी पेश की थी, लेकिन टाइगर के करीब फोटोग्राफी करने के वजह से एक्ट्रेस की काफी आलोचना हुई. इस बीच अब रवीना टंडन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई लोगों के सामने रखी है.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्ट्रेस की जब भी बात की जाएगी तो रवीना टंडन का नाम भी जरूर शामिल होगा. अपने बेबाक अंदाज के लिए रवीना टंडन काफी जानी जाती हैं. लेकिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व विवाद ने एक्ट्रेस को मुश्किलों में ला दिया था. इस बीच अब इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में रवीना टंडन ने खुलकर बातचीत की है और पूरे मामले के बारे में सफाई दी है.
रवीना टंडन ने बताया है कि- 'वो सब गलत स्टोरी, एक ने छाप दिया तो सब ने बिना पूछे छाप दिया. उसका कुछ नहीं होना है. बल्कि अब मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मुझे वाइल्ड लाइफ का ब्रांड एंबेडसर बनाने का प्रस्ताव मिला है और इस मामले को लेकर उन्होंने भी मुझसे माफी भी मांगी है.ये एक ऐसा विवाद बना दिया गया था, जहां कोई विवाद नहीं था.' इस तरह से रवीना सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कंट्रोवर्सी पर अपनी राय रखी है.

