‘साधुओं को कांग्रेस से कैसे जोड़ें’... राहुल के सवाल पर सीकर के संत ने दिया सम्मेलन बुलाने का सुझाव

'How to connect sadhus with Congress'... On Rahul's question, the saint of Sikar suggested to call a conference

‘साधुओं को कांग्रेस से कैसे जोड़ें’... राहुल के सवाल पर सीकर के संत ने दिया सम्मेलन बुलाने का सुझाव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का रविवार को 14 वां दिन है जहां यात्रा एक दिन के ब्रेक के बाद से फिर शुरू हो गई है. यात्रा की शुरूआत दौसा के सिकराय में काला खो गांव से हुई है जहां राहुल गांधी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की और इस दौरान वह हिंदू धर्म के कुछ गुरुओं से चर्चा करते भी नजर आए.

राजस्थान : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का रविवार को 14 वां दिन है जहां यात्रा एक दिन के ब्रेक के बाद से फिर शुरू हो गई है. यात्रा की शुरूआत दौसा के सिकराय में काला खो गांव से हुई है जहां राहुल गांधी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की और इस दौरान वह हिंदू धर्म के कुछ गुरुओं से चर्चा करते भी नजर आए.

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सीकर के संत नेकी महाराज से मुलाकात की और दोनों के बीच करीब 25 मिनट की लंबी मुलाकात चली. बताया जा रहा है कि कि राहुल गांधी ने संत से धार्मिक मामलों को लेकर गहन चर्चा की और संत से पूछा कि ‘साधु संतों को कांग्रेस से कैसे जोड़ा जाए’. वहीं इस पर संत ने जवाब में कहा कि एक साधु-संतों का बड़ा सम्मेलन करवाना चाहिए.

Read More मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में ज़ीनत शबरीन को 10,076 वोट मिले

वहीं राहुल की यात्रा से जुड़ने पर संत ने कहा कि वह राहुल गांधी के विचारों से प्रभावति होकर यात्रा में शामिल होने आए हैं. इधर यात्रा के दौरान राहुल गांधी आज गहलोत सरकार के चार साल के कामों की एग्जीबिशन भी देखेंगे जहां दौसा के सिकंदरा में सरकार की ओर से एग्जीबिशन लगाई गई है.

Read More मुंबई : ईडी ने अहमदाबाद, जयपुर, जबलपुर और पुणे स्थित कई कैंपसों में की छापेमारी; फर्जी कॉल सेंटर चलाने में शामिल 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वहीं काला खो से शुरू होकर कारवां कैलाई गांव पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया और हाईवे पर जगह-जगह लोगों का हुजूम उमड़ा. इसके अलावा यात्रा में शामिल सचिन पायलट ने अलग-अलग जगहों पर ग्रामीणों से भी मुलाकात की.

Read More मुंबई: कांग्रेस कमेटी का संगठनात्मक फेरबदल मई के दूसरे सप्ताह तक पूरा हो जाएगा - रमेश चेन्निथला 

बता दें कि यात्रा एक दिन के ब्रेक के बाद शुरू हुई है जहां राहुल गांधी यात्रा के 14वें दिन दौसा के काला खो से यात्रा शुरू करने के बाद दिनभर में 23 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. वहीं यात्रा में शाम 6:30 बजे बांदीकुई के मुकुरपुरा चौराहे पर लास्ट पॉइंट बनाया गया है जहां बांदीकुई विधानसभा के बाढ़ नागवास में यात्रा का नाइट स्टे रखा गया है.

Read More दिल्ली : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में हुई मीटिंग में विपक्ष के नेताओं को न बुलाए जाने पर कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति 

मालूम हो कि बांदीकुई से पायलट के समर्थक माने जाने वाले जीआर खटाणा फिलहाल विधायक हैं. इससे पहले दौसा से गुजरते हुए यात्रा के दौरान पायलट समर्थकों ने जोश दिखाया.

मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में अब आखिरी दौर से गुजर रही है जहां यात्रा कल सोमवार को अलवर जिले में प्रवेश कर जाएगी. बता दें कि राहुल की यात्रा का राजस्थान में यह आखिरी जिला होगा इसके बाद यात्रा अलवर जिले से 21 को हरियाणा में प्रवेश करेगी.

वहीं अलवर के मालाखेड़ा में भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान की पहली बड़ी जनसभा रखी गई है जहां आसपास के जिलों से कांग्रेसी नेताओं को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है. इसके अलावा राहुल गांधी की जनसभा को लेकर भंवर जितेंद्र कांग्रेस विधायकों एवं पदाधिकारियों के साथ भीड़ जुटाने पर काम कर रहे हैं.

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन