4.jpg)
‘साधुओं को कांग्रेस से कैसे जोड़ें’... राहुल के सवाल पर सीकर के संत ने दिया सम्मेलन बुलाने का सुझाव
'How to connect sadhus with Congress'... On Rahul's question, the saint of Sikar suggested to call a conference
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का रविवार को 14 वां दिन है जहां यात्रा एक दिन के ब्रेक के बाद से फिर शुरू हो गई है. यात्रा की शुरूआत दौसा के सिकराय में काला खो गांव से हुई है जहां राहुल गांधी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की और इस दौरान वह हिंदू धर्म के कुछ गुरुओं से चर्चा करते भी नजर आए.
राजस्थान : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का रविवार को 14 वां दिन है जहां यात्रा एक दिन के ब्रेक के बाद से फिर शुरू हो गई है. यात्रा की शुरूआत दौसा के सिकराय में काला खो गांव से हुई है जहां राहुल गांधी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की और इस दौरान वह हिंदू धर्म के कुछ गुरुओं से चर्चा करते भी नजर आए.
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सीकर के संत नेकी महाराज से मुलाकात की और दोनों के बीच करीब 25 मिनट की लंबी मुलाकात चली. बताया जा रहा है कि कि राहुल गांधी ने संत से धार्मिक मामलों को लेकर गहन चर्चा की और संत से पूछा कि ‘साधु संतों को कांग्रेस से कैसे जोड़ा जाए’. वहीं इस पर संत ने जवाब में कहा कि एक साधु-संतों का बड़ा सम्मेलन करवाना चाहिए.
वहीं राहुल की यात्रा से जुड़ने पर संत ने कहा कि वह राहुल गांधी के विचारों से प्रभावति होकर यात्रा में शामिल होने आए हैं. इधर यात्रा के दौरान राहुल गांधी आज गहलोत सरकार के चार साल के कामों की एग्जीबिशन भी देखेंगे जहां दौसा के सिकंदरा में सरकार की ओर से एग्जीबिशन लगाई गई है.
वहीं काला खो से शुरू होकर कारवां कैलाई गांव पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया और हाईवे पर जगह-जगह लोगों का हुजूम उमड़ा. इसके अलावा यात्रा में शामिल सचिन पायलट ने अलग-अलग जगहों पर ग्रामीणों से भी मुलाकात की.
बता दें कि यात्रा एक दिन के ब्रेक के बाद शुरू हुई है जहां राहुल गांधी यात्रा के 14वें दिन दौसा के काला खो से यात्रा शुरू करने के बाद दिनभर में 23 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. वहीं यात्रा में शाम 6:30 बजे बांदीकुई के मुकुरपुरा चौराहे पर लास्ट पॉइंट बनाया गया है जहां बांदीकुई विधानसभा के बाढ़ नागवास में यात्रा का नाइट स्टे रखा गया है.
मालूम हो कि बांदीकुई से पायलट के समर्थक माने जाने वाले जीआर खटाणा फिलहाल विधायक हैं. इससे पहले दौसा से गुजरते हुए यात्रा के दौरान पायलट समर्थकों ने जोश दिखाया.
मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में अब आखिरी दौर से गुजर रही है जहां यात्रा कल सोमवार को अलवर जिले में प्रवेश कर जाएगी. बता दें कि राहुल की यात्रा का राजस्थान में यह आखिरी जिला होगा इसके बाद यात्रा अलवर जिले से 21 को हरियाणा में प्रवेश करेगी.
वहीं अलवर के मालाखेड़ा में भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान की पहली बड़ी जनसभा रखी गई है जहां आसपास के जिलों से कांग्रेसी नेताओं को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है. इसके अलावा राहुल गांधी की जनसभा को लेकर भंवर जितेंद्र कांग्रेस विधायकों एवं पदाधिकारियों के साथ भीड़ जुटाने पर काम कर रहे हैं.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List