मनपा अधिकारी दूसरे को बेंच रहे थे घर...सोसायटी की सतर्कता से पकड़ी गई अधिकारियो की चोरी

Manpa officials were selling the house to others...Theft of officials was caught by the vigilance of the society.

मनपा अधिकारी दूसरे को बेंच रहे थे घर...सोसायटी की सतर्कता से पकड़ी गई अधिकारियो की चोरी

मनपा में किस तरह भ्रष्टाचार की तूती बोल रही है इसका उदाहरण इसी से लगाया जा सकता है कि मनपा अधिकारी गरीब जनता का घर तक बेच दे रहे है। सोसायटी के लोगो की सतर्कता से परियोजना प्रभावितों का घर चोरों के हाथ में नही जा सका।

मुंबई : मनपा में किस तरह भ्रष्टाचार की तूती बोल रही है इसका उदाहरण इसी से लगाया जा सकता है कि मनपा अधिकारी गरीब जनता का घर तक बेच दे रहे है। सोसायटी के लोगो की सतर्कता से परियोजना प्रभावितों का घर चोरों के हाथ में नही जा सका।

सोसायटी के सदस्य ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि मनपा में चल रहे भ्रष्टचार पर लगाम लगाए और अधिकारियो की घोटाले को लेकर जिस तरह मनोबल बढ़ा है उस पर अंकुश लगाए ।

Read More नवी मुंबई में 170 करोड़ की लागत से बने इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

बता दे कि भायखला स्थित मेघराज शेट्टी मार्ग  को चौड़ा करने का काम किया गया। जिसमें कुल 60 झोपड़ा धारकों के झोपड़े सड़क चौड़ा करने में बाधा बन रहे थे  जिन्हे मनपा प्रशासन ने तोड़ दिया। मनपा प्रशासन झोपड़ा धारकों के घर तोड़ते समय उन्हें दूसरे स्थान पर घर देने का आश्वासन दिया।

Read More इवेंट के नाम पर किडनैपर्स के टारगेट पर अगला नंबर शक्ति कपूर का था; बिजनौर पुलिस ने किया खुलासा

भायखला के इन 60 झोपड़ा धारकों को एस आर ए के तहत कुर्ला में बनी अरमान एस आर ये सोसायटी में 20 घर,गिरिजाबाई एस आर ए गृह संस्था मुलुंड में 10,देवी स्मृति एस आर ए गृह संस्था में मलाड 15,  आश्रय एस आर ए गृह संस्था बोरीवली  में 8 और संजय गांधी नागर एस आर ए गृह संस्था गोरेगांव में 7 घर उपलब्ध कराया।

Read More मरीजों को दी गई नकली दवाइयां... औषधि प्रशासन की कार्रवाई में 1 करोड़ 85 लाख की नकली दवाइयां जब्त !

झोपड़ा धारकों को घर एलाट किए जाने के बाद मनपा के जूनियर इंजीनियर से लेकर वरिष्ठ अधिकारी परियोजना प्रभावितों के घर दूसरे लोगो को बेचने में जुट गए। भायखला के जूनियर इंजियर अमजद खान झोपड़ा धारकों को घर देने के बजाय दूसरे लोगो को घर बेचने का पूरा इंतजाम कर दिया।

Read More बांद्रा इलाके में हुए हिट-एंड-रन: आरोपी बिहार से गिरफ्तार 

अमजद खान ने कुर्ला  की अरमान एस आर ए संस्था में जिन 20 लोगो के नाम पर घर  एलाट किया गया था भायखला के जूनियर इंजीनियर खान  ने अपने करीबी शकील अहमद को सभी चाभिया दे दी। भायखला में जिन झोपड़ा धारक के घर के कागजात थे उनके घरों के कागजात अमजद खान ने अपने पास रख लिया था।

मेघराज शेट्टी मार्ग पर रहने वाले कुछ लोगो का कहना था मनपा अधिकारी ने घर पात्र नहीं होगा इस तरह का झांसा देकर गरीब झोपड़ा धारकों के घर मामूली पैसे देकर खरीद लिया था उनका आरोप था कि उन्हें भी लालच दी गई थी लेकिन उन्होंने अपना घर के कागजात नही दिए थे ।

इन झोपड़ा धारकों को मनपा ने बोरीवली के आश्रय सोसायटी में घर मिला है। कुर्ला की अरमान एस आर ए सोसायटी के सदस्य प्रदीप थोरात ने बताया कि भायखला के जिन झोपड़ा धारकों को उनकी सोसायटी में घर एलाट हुआ था वह लोग घर के कागजात लेकर सोसायटी में अपने घर की चाभी लेने नही आए थे।

थोरात ने बताया कि जो लोग घर लेने के लिए कागजात लेकर आए थे उनके साथ एक स्थानीय दलाल शकील अहमद भी साथ जिससे उन्हें आशंका हुई कि जिन लोगो को घर एलाट हुआ है वह नही है।सोसायटी के सदस्यों ने लोगो को घर देने के पहले उनके कागजात मांगा लोग सही कागजात नही दिखा सके ।

उसी समय उन्हें आशंका हुई कि कोई तो बड़ा घपला हुआ है जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।जिसमे यह सामने आया कि जिन लोगो को परियोजना प्रभावितों को घर दिए जाने के लिए मनपा अधिकारी अपना दबाव डाल रहे थे वह घर भाड़े पर दिया गया था।

सोसायटी के सदस्य थोरात ने बताया कि भायखला के जूनियर इंजीनियर अमजद खान ने झोपड़ा धारकों के घर दूसरो को बेच दिया है।थोरात ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मांग की है कि जिन झोपड़ा धारकों को परियोजना प्रभावित के तौर पर मनपा और एस आर ए ने घर एलाट किया है उन्हे ही घर दिया जाए ।

उन्होंने अपने पत्र में यह भी कहा है कि जिन झोपड़ा धारकों को घर एलाट हुआ वह सामने नहीं आते तो एस आर ए यह घर दोबारा अपने कब्जे में ले जिससे आगे आने वाले जरूरत मंद को घर मिल सके।थोरात का कहना है की इस पूरे घोटाले में मनपा का भायखाल का जूनियर इंजीनियर ही मुख्य किरदार है क्योंकि जिन झोपड़ा धारकों के घर सड़क चौड़ा करने में गया है वह भी भायखला के ही है।

मनपा अधिकारी किस तरह प्रियोजना प्रभावितों के घर पर कब्जा जमाते है और करोड़ों का घोटाला करते है उसका यह जीता जागता सबूत है। कुर्ला के अरमान एस आर ए संस्था में झोपड़ा धारकों को घर एलाट हुए तीन महीने का समय बीत गया है।

लेकिन कोई सही घर मालिक घर लेने सामने नहीं आ रहे है। थोरात ने मनपा इंजीनियर अमजद खान की संपत्ति की जांच करने की मांग मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के  लिखे पत्र में की है और जांच कार्रवाई तक उसे निलंबित करने की गुहार लगाई है।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन