अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ के सामने पहले ही दिन निकला ‘सलाम वेंकी’ का दम...

'Salaam Venky' released on the very first day in front of Ajay Devgan's film 'Drishyam 2'.

अजय देवगन की  फिल्म ‘दृश्यम 2’ के सामने पहले ही दिन निकला ‘सलाम वेंकी’ का दम...

बॉक्स ऑफिस पर साल की शुरुआत से साउथ की फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला था। लेकिन अब साल के अंत में बॉलीवुड की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अजय देवगन की 'दृश्यम 2' इन्हीं में से एक है। वहीं, अब शुक्रवार को 'सलाम वेंकी' और 'विजयानंद' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है। 

बॉक्स ऑफिस पर साल की शुरुआत से साउथ की फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला था। लेकिन अब साल के अंत में बॉलीवुड की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अजय देवगन की 'दृश्यम 2' इन्हीं में से एक है। वहीं, अब शुक्रवार को 'सलाम वेंकी' और 'विजयानंद' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है। 

दृश्यम 2 - अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं और यह अभी भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। वहीं, अब 22वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने शुक्रवार को 2.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब इसकी कुल कमाई 198.40 करोड़ रुपये हो गई है।

Read More  नई दिल्ली : मानसून को लेकर अपडेट जारी; 103 से 105 प्रतिशत बारिश का अनुमान

सलाम वेंकी - शुक्रवार को काजोल और विशाल जेठवा की फिल्म 'सलाम वेंकी' रिलीज हुई है। मां-बेटे के खूबसूरत कहानी दिखाती इस फिल्म को समीक्षकों का बढ़िया रिस्पांस मिला, लेकिन यह पहले दिन कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन महज 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।

Read More  मुंबई: 17 मई 2025 को संजय राउत की किताब ‘नरकातला स्वर्ग’ का विमोचन

विजयानंद - कन्नड़ डायरेक्टर ऋषिका शर्मा की पैन इंडिया फिल्म 'विजयानंद' ने भी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। यह लिविंग लीजेंड विजय संकेश्वर की बायोपिक है। फिल्म में कन्नड़ एक्टर निहाल आर, भरत बोपन्ना, अनंत नाग, रविचंद्रन, सिरी प्रह्लाद, अर्चना कोटिग सहित कई सितारे मौजूद हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म की पहली दिन की कमाई की बात करें तो इसने महज 30 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है।

Read More मुंबई: नहीं रहे मशहूर फिल्म अभिनेता और दिग्गज निर्देशक मनोज कुमार