अभिनेता विक्रम गोखले के निधन की खबरों का बेटी ने किया खंडन... कहा- हालत अब भी नाजुक

The daughter denied the news of the death of actor Vikram Gokhale ... said - the condition is still critical

अभिनेता विक्रम गोखले के निधन की खबरों का बेटी ने किया खंडन... कहा- हालत अब भी नाजुक

अभिनेता विक्रम गोखले की हालत नाजुक है। वह पिछले काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। अभिनेता अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। कुछ देर पहले अभिनेता के निधन की अफवाह फैल रही थी, जिसका खंडन विक्रम गोखले की बेटी ने किया है।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले की हालत नाजुक है। वह पिछले काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। अभिनेता अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। कुछ देर पहले अभिनेता के निधन की अफवाह फैल रही थी, जिसका खंडन विक्रम गोखले की बेटी ने किया है।

उनकी बेटी ने बताया कि अभिनेता की हालत काफी नाजुक है। उन्होंने सभी से अपने पिता की सलामती की दुआएं करने के लिए कहा है। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस और सिनेमाजगत के लोगों ने राहत की सांस ली है।

Read More मुंबई : ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक तेज़ रफ़्तार टेम्पो ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, मौत

बता दें कि विक्रम गोखले पुणे के हास्पिटल में भर्ती हैं। विक्रम गोखले की बेटी ने मीडिया को बताया है कि विक्रम गोखले की हालत नाजुक है, वह अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं, और उनके लिए प्रार्थना करते रहें। दिग्गज अभिनेता की बेटी ने कहा कि वह अभी जिंदा हैं। इसी बीच एक्टर की हेल्थ को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। ऐसे में विक्रम गोखले की बेटी ने लोगों से अपील की है कि वो एक्टर की हेल्थ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैलाएं।

Read More नागपुर : शराब की दुकान का शीशा तोड़ने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्रम गोखले को तबीयत बिगड़ने की वजह से कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनकी हालत में सुधार भी होने लगा था, लेकिन बीते  कुछ दिनों से उनकी हालत फिर बिगड़ गई और अभी उनकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस मायूस हो गए हैं और अभिनेता की सलामती की दुआएं मांग रहे हैं। 

Read More मुंबई : हार्बर लाइन पर हादसा; युवक की मौत

बता दें कि बीती रात जैसे ही अफवाह उड़ी कि विक्रम गोखले का निधन हो गया है, वैसे ही से सोशल मीडिया पर विक्रम गोखले ट्रेंड करने लगा। सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस उनको श्रद्धांजलि देने लगे और अभिनेता को याद करने लगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रितेश देशमुख, अजय देवगन और मधुर भंडारकर समेत कई सितारों ने उनको श्रद्धांजलि दे दी। हालांकि विक्रम गोखले की बेटी के अनुसार अभी वह जीवित हैं लेकिन हालत काफी नाजुक है।  

Read More गोवंडी इलाके में कार ने मां को मारी टक्कर... विवाद के बाद ड्राइवर के घर पहुंचे बेटे, पीट-पीटकर ले ली जान