महाराष्ट्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके... 3.6 की रही तीव्रता

Earthquake tremors felt in Maharashtra. Magnitude 3.6

महाराष्ट्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके... 3.6 की रही तीव्रता

नासिक में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नासिक से 89 किमी पश्चिम में आज सुबह करीब 04.4 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। वहीं, किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नासिक से 89 किमी पश्चिम में आज सुबह करीब 04.4 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। वहीं, किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

लद्दाख के कारगिल में कल मंगलवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। सुबह 10 बजे के करीब आए भूकंप का केंद्र कारगिल से 191 किलोमीटर उत्तर में था। इस भूकंप का केंद्र 36.27 डिग्री उत्तर अक्षांश और 76.26 डिग्री पूर्व देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर था।

Read More बदलापुर: यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक पढ़ा-लिखा युवक बना चेन स्नेचर, फिल्मी स्टाइल में करता था स्नेचिंग, चढ़ा पुलिस के हत्थे

इससे पहले दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 12 नवंबर की शाम 7:00 बजे के बाद धरती हिली थी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था। 

Read More महायुति सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र में 6,740 किसानों ने आत्महत्या की - अंबादास दानवे 

इससे पहले 8 नवंबर को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र नेपाल में था। इस भूकंप के झटके भारत, चीन और नेपाल में महसूस किए गए थे। भूकंप देर रात 1.57 बजे आया था। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.3 तक मापी गई थी।

Read More पुणे आरपीएफ ने "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत 246 बच्चों को माता-पिता से मिलवाया

भारत में दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं, नेपाल के दोती में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि भारत में जनवरी से सिंतबर तक 948 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 

Read More केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को दी सौगात तो सीएम फडणवीस ने जताया आभार...