13.jpg)
१,५०० लोगों के सेक्टॉर्शन के काले धंधे में लिप्त होने का खुलासा...
Disclosure of involvement of 1,500 people in the black business of sector...
इंटरनेट, स्मार्ट फोन, कंप्यूटर और सोशल मीडिया के वर्तमान युग में तो शॉर्टकट से कमाई और महिलाओं के जाल में फंस कर ठगी का शिकार बनने के मामले कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं। झारखंड का जामताडा जिला अब तक साइबर सेंधमारी के लिए पूरे देश में बदनाम था लेकिन अब राजस्थान में भी ‘जामताड़ा’ होने का खुलासा पुणे पुलिस की जांच में हुआ है।
पुणे : इंटरनेट, स्मार्ट फोन, कंप्यूटर और सोशल मीडिया के वर्तमान युग में तो शॉर्टकट से कमाई और महिलाओं के जाल में फंस कर ठगी का शिकार बनने के मामले कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं। झारखंड का जामताडा जिला अब तक साइबर सेंधमारी के लिए पूरे देश में बदनाम था लेकिन अब राजस्थान में भी ‘जामताड़ा’ होने का खुलासा पुणे पुलिस की जांच में हुआ है।
सेक्सटॉर्शन के एक मामले की जांच के दौरान राजस्थान पहुंची पुणे पुलिस को पता चला कि राज्य के अलवर जिले का गांवगोठडी देश में दूसरा ‘जामताड़ा’ बन गया है। लगभग ५०० परिवारों वाले इस गांव के करीब १,५०० लोगों के सेक्टॉर्शन के काले धंधे में लिप्त होने का खुलासा पुणे पुलिस की जांच में हुआ है।
पुणे पुलिस ने सेक्सटॉर्शन पीड़ित युवक की खुदकुशी के मामले में राजस्थान के अलवर जिले के गांव गोठडी से सेक्सटॉर्शन गिरोह के एक मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों पुणे के एक १९ वर्षीय युवक की एक अज्ञात महिला से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी।
कुछ दिनों तक मैसेजों के आदान-प्रदान के दौरान पीड़ित युवक का विश्वास जीतकर महिला ने मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। फिर व्हॉट्सऐप पर चैिंटग और फोन कॉल के दौरान महिला ने ‘अपनी’ आपत्तिजनक तस्वीरें भेजीं और युवक को भी तस्वीर भेजने को प्रेरित किया। महिला ने नग्न होकर युवक को वीडियो कॉल किया तथा युवक को भी कपड़े उतारने को उकसा कर उसका वीडियो बना लिया।
बाद में उक्त वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगी। दत्तावाड़ी की एक बहुमंजीला इमारत में रहनेवाले पीड़ित युवक ने परेशान होकर बीते २८ सितंबर को १०वीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी कर ली थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के गोथरी गुरु गांव निवासी अनवर सुबान खान को गांव वालों के उग्र विरोध के बावजूद गिरफ्तार किया है।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
13.jpg)
Post Comment
Latest News

Comment List