
मुंबई में एक बार फिर से आतंकी हमले का साया मंडराने लगा!
Once again the shadow of terrorist attack started looming in Mumbai
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर से आतंकी हमले का साया मंडराने लगा है. मुंबई में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ये आतंकवादी ड्रोन और छोटे एयरप्लेन से मुंबई में आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं.
मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर से आतंकी हमले का साया मंडराने लगा है. मुंबई में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ये आतंकवादी ड्रोन और छोटे एयरप्लेन से मुंबई में आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. इस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं और बहुत सारी गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है.
सूत्रों की मानें तो मुंबई में रिमोट कंट्रोल एयरक्राफ्ट से भी हमले का अलर्ट है. इतना ही नहीं, मुंबई में केवल प्रमुख जगह ही आतंकियों के टारगेट पर नहीं हैं, बल्कि कहा जा रहा है कि आतंकवादी वीवीआईपी को भी निशाना बना सकते हैं. मुंबई में ड्रोन के उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है. मुंबई पुलिस द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे आईपीसी की धारा 188 के तहत सजा दी जाएगी.
ग्रेटर मुंबई पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आतंकवादी और राष्ट्र विरोधी तत्व ड्रोन, रिमोट कंट्रोल्ड माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, पाराग्राइडर्स का इस्तेमाल कर हमला कर सकते हैं और वीवीआईपी को भी टारगेट कर सकते हैं. यही वजह है कि प्राइवेट हेलीकॉप्टर्स से लेकर हॉट एयर बैलून समेत इन सभी चीजों के इस्तेमाल पर अगले 30 दिन तक पाबंदी लगा दी गई है. इस दौरान केवल मुंबई पुलिस ही एरियल सर्विलांस कर सकती है. यह आदेश 13 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा.
इससे पहले 4 नवंबर को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में हाजी अली दरगाह पर आतंकी हमला करने की धमकी मिली थी. धमकी मिलने के बाद मुंबई के तारदेव पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड वैन के जरिए पूरे इलाके की छानबीन की गई, मगर कुछ भी नहीं मिला था. फोन करने वाला अज्ञात था और पुलिस ने बाद में दावा किया धमकी देने वाला मानसिक रूप से बीमार था.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List