महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ी...
Jacqueline Fernandez's interim bail extended till November 10 in the case related to Mahathug Sukesh Chandrasekhar.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस लगातार इस केस के चलते चर्चा में बनी हुई है। पिछले दिनों ही अभिनेत्री को बड़ी राहत मिली थी। कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए पिछले दिनों अभिनेत्री को राहत दी थी।
मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस लगातार इस केस के चलते चर्चा में बनी हुई है। पिछले दिनों ही अभिनेत्री को बड़ी राहत मिली थी। कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए पिछले दिनों अभिनेत्री को राहत दी थी।
इसके बाद अब पटियाला हाउस कोर्ट ने आज यानी 22 नवंबर को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अभिनेत्री की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। इस फैसले के दौरान जैकलीन फर्नांडिस खुद कोर्ट में मौजूद दिखाई दी।
इस दौरान लिया हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ है। बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन सह आरोपी हैं। इस पूरे मामले की जांच ईडी कर रही है। दरअसल इस मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा जैकलीन से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की थी।
इसके बाद यह साबित हुआ था कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से अभिनेत्री के अच्छे रिश्ते थे। दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। सुकेश ने अभिनेत्री ने गिफ्ट में कई महंगे तोहफे दिए थे। यही वजह है कि इस मामले में जैकलीन से लगातार पूछताछ की जा रही है। जैकलीन के अलावा अभिनेत्री नोरा फतेही का भी नाम सामने आया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List