मुंबई : एचएसआरपी लगाने की डेडलाइन ३० जून २०२५ तक बढ़ा
Mumbai: Deadline for installing HSRP extended to 30 June 2025
By Online Desk
On
राज्य परिवहन विभाग ने १ अप्रैल २०१९ से पहले रजिस्टर हुए वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की डेडलाइन ३० जून २०२५ तक बढ़ा दी है। पहले यह समयसीमा ३१ मार्च २०२५ तय की गई थी, जिसे ३० अप्रैल तक बढ़ाया गया और अब तीसरी बार इसे टाल दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो महाराष्ट्र में २.१ करोड़ वाहनों पर एचएसआरपी लगनी थी, लेकिन १८ लाख वाहनों पर ही यह प्लेट लग सकी है। धीमी प्रगति को देखते हुए सरकार ने तीनों अधिकृत वेंडरों को घर पर नंबर प्लेट इंस्टॉलेशन की सुविधा देने का निर्देश दिया है।
मुंबई : राज्य परिवहन विभाग ने १ अप्रैल २०१९ से पहले रजिस्टर हुए वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की डेडलाइन ३० जून २०२५ तक बढ़ा दी है। पहले यह समयसीमा ३१ मार्च २०२५ तय की गई थी, जिसे ३० अप्रैल तक बढ़ाया गया और अब तीसरी बार इसे टाल दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो महाराष्ट्र में २.१ करोड़ वाहनों पर एचएसआरपी लगनी थी, लेकिन १८ लाख वाहनों पर ही यह प्लेट लग सकी है। धीमी प्रगति को देखते हुए सरकार ने तीनों अधिकृत वेंडरों को घर पर नंबर प्लेट इंस्टॉलेशन की सुविधा देने का निर्देश दिया है।
फ्री डिलिवरी की सुविधाएं दें
हालांकि, शुल्क तय नहीं होने से वाहन मालिकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। वेंडर दोपहिया के लिए १२५ रुपए और चारपहिया के लिए २५० रुपए अतिरिक्त चार्ज ले रहे हैं। विभाग ने एचएसआरपी लगाने वाली तीन अधिकृत कंपिनियों को निर्देश दिया है कि वे हाउसिंग सोसायटियों में एक साथ २५ या उससे ज्यादा वाहनों के लिए लिए बुकिंग पर छूट के साथ फ्री डिलिवरी जैसी सुविधाएं दें।
एचएसआरपी के बिना चल रहे वाहन
२०१९ के बाद रजिस्टर हुए वाहनों पर एचएसआरपी पहले से होनी चाहिए थी, लेकिन १० लाख से अधिक वाहन अब भी बिना एचएसआरपी के चल रहे हैं। वहीं कुछ वाहनों पर गलत इंस्टॉलेशन और पैंâसी नंबर प्लेट की शिकायतें आई हैं, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा, फर्जी वेबसाइटों द्वारा एचएसआरपी बुकिंग के नाम पर ठगी के मामले बढ़े हैं। परिवहन विभाग ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पहले ही कई वाहन मालिक ठगी का शिकार हो चुके हैं।
Today's E Newspaper
Video
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> Related Posts
Post Comment
Latest News
27 Apr 2025 20:20:21
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि लोगों को एकजुट रहना...
Comment List