5.jpg)
महाराष्ट्र में आरसीएफ प्लांट में मरम्मत के दौरान एयर-कंडीशनर कंप्रेसर में अचानक से हुआ विस्फोट, 3 की मौत, कई जख्मी...
Sudden explosion in air-conditioner compressor during repair at RCF plant in Maharashtra, 3 killed, many injured
Maharashtra के रायगढ़ जिले में स्थित राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) प्लांट में धमाका हुआ है। प्लांट में एयर-कंडीशनर कंप्रेसर में अचानक से विस्फोट हो गया। इस हादसे के बाद वहां काम कर रहे तीन श्रमिकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
महाराष्ट्र : Maharashtra के रायगढ़ जिले में स्थित राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) प्लांट में धमाका हुआ है। प्लांट में एयर-कंडीशनर कंप्रेसर में अचानक से विस्फोट हो गया। इस हादसे के बाद वहां काम कर रहे तीन श्रमिकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार देर शाम की है। राहत और बचाव का काम तेज कर दिया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायगढ़ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर अलीबाग के थल स्थित आरसीएफ प्लांट में कामगारों का एक ग्रुप एयर कंडीशनर की मरम्मत कर रहा था।
तभी शाम करीब 4.45 बजे अचानक एसी कंप्रेसर में धमाका हो गया। रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने बताया कि इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
जांच में जुटी पुलिस - पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और हम अलीबाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करेंगे। घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List