राज्य में राशन की दुकानों पर पंहुचा दिवाली गिफ्ट...

Diwali gifts arrived at ration shops in the state

राज्य में राशन की दुकानों पर पंहुचा दिवाली गिफ्ट...

राज्य की आम जनता की दिवाली मीठी और राशन की दुकानों पर अनाज लेने वाले लाखों नागरिकों को चार वस्तु को सिर्फ 100 रुपए में देने का निर्णय लिया है. यह सामग्री बेहद कम समय में आम जनता को पहुंचाने का प्रयास शुरू है.

मुंबई : राज्य की आम जनता की दिवाली मीठी और राशन की दुकानों पर अनाज लेने वाले लाखों नागरिकों को चार वस्तु को सिर्फ 100 रुपए में देने का निर्णय लिया है.

यह सामग्री बेहद कम समय में आम जनता को पहुंचाने का प्रयास शुरू है. इस बात की जानकारी देते हुए राज्य के खाद्य आपूर्ति नागरिक मंत्री रविंद्र चव्हाण ने कहा कि 19 और 20 अक्टूबर तक जिला और तालुका स्तर पर पहुंचा दी जाएगी.

Read More पेन ड्राइव बम से फडणवीस और शिंदे को खत्म करने की उद्धव सरकार ने रची थी साजिश... HC पहुंचा केस

इसके बाद उसका वितरण शुरू किया जाएगा। रविंद्र चव्हाण ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें जल्द से जल्द यह सामग्री आम जनता तक पहुंचाने  का निर्देश दिए.

Read More नागपुर : एमवीए सरकार के कार्यकाल के दौरान महायुति नेताओं को फंसाने की साजिश की जांच के लिए एसआईटी का गठन

सरकार  ने दिवाली  पर्व पर राशन कार्ड धारकों को एक किलो  रवा एक किलो चना की दाल, एक  किलो चीनी और एक किलो पाम तेल यह चारो यह चार सामग्री  सिर्फ 100 रुपए में जनता को उपलब्ध कराने  का निर्णय लिया है.

Read More केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बचाव में उतरे महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस, बोले- वे ऐसा कर ही नहीं सकते

इस योजना का लाभ अंत्योदय प्राधान्य कुटुंब प्रमुख राशन कार्ड धारकों सहित एपीएल के साथ -साथ  किसान कार्ड धारकों को मिलेगा।राज्य के करीव एक करोड़ 71 लाख राशन कार्ड धारको को इस योजना का लाभ मिलने वाला है.

Read More महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है, लेकिन मुंबई में बारिश नहीं होगी