राज्य में राशन की दुकानों पर पंहुचा दिवाली गिफ्ट...
Diwali gifts arrived at ration shops in the state
राज्य की आम जनता की दिवाली मीठी और राशन की दुकानों पर अनाज लेने वाले लाखों नागरिकों को चार वस्तु को सिर्फ 100 रुपए में देने का निर्णय लिया है. यह सामग्री बेहद कम समय में आम जनता को पहुंचाने का प्रयास शुरू है.
मुंबई : राज्य की आम जनता की दिवाली मीठी और राशन की दुकानों पर अनाज लेने वाले लाखों नागरिकों को चार वस्तु को सिर्फ 100 रुपए में देने का निर्णय लिया है.
यह सामग्री बेहद कम समय में आम जनता को पहुंचाने का प्रयास शुरू है. इस बात की जानकारी देते हुए राज्य के खाद्य आपूर्ति नागरिक मंत्री रविंद्र चव्हाण ने कहा कि 19 और 20 अक्टूबर तक जिला और तालुका स्तर पर पहुंचा दी जाएगी.
इसके बाद उसका वितरण शुरू किया जाएगा। रविंद्र चव्हाण ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें जल्द से जल्द यह सामग्री आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिए.
सरकार ने दिवाली पर्व पर राशन कार्ड धारकों को एक किलो रवा एक किलो चना की दाल, एक किलो चीनी और एक किलो पाम तेल यह चारो यह चार सामग्री सिर्फ 100 रुपए में जनता को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.
इस योजना का लाभ अंत्योदय प्राधान्य कुटुंब प्रमुख राशन कार्ड धारकों सहित एपीएल के साथ -साथ किसान कार्ड धारकों को मिलेगा।राज्य के करीव एक करोड़ 71 लाख राशन कार्ड धारको को इस योजना का लाभ मिलने वाला है.

