एलिवेटेड हाईवे पर मच गई लूट, जिसे जो बर्तन मिला उसी में भर कर ले गया डीजल...

There was a robbery on the elevated highway, the one who got the utensil was filled in the same and took the diesel ...

एलिवेटेड हाईवे पर मच गई लूट, जिसे जो बर्तन मिला उसी में भर कर ले गया डीजल...

कानपुर के गुजैनी में सोमवार शाम एलिवेटेड हाईवे पर लूट मच गई। जिसे जो बर्तन मिला उसी में डीजल भरकर ले गया। हुआ ये था कि हाईवे पर गुजर रहे टैंकर में एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी। इससे सड़क पर डीजल बहने लगा।

कानपुर : कानपुर के गुजैनी में सोमवार शाम एलिवेटेड हाईवे पर लूट मच गई। जिसे जो बर्तन मिला उसी में डीजल भरकर ले गया। हुआ ये था कि हाईवे पर गुजर रहे टैंकर में एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी। इससे सड़क पर डीजल बहने लगा।

पहले तो लोग बोतलों और गैलन में डीजल भर कर ले गए।  फिर जिसे जो बर्तन मिला उसी में डीजल भरने लगे। लोगों ने पुलिस को आता देखा तो वहां से भाग निकले। हादसे में कुल 500 लीटर डीजल बर्बाद हुआ है।

Read More वसई में हत्या की कोशिश और हथियारों के साथ लूटपाट करने वाले तीन लोग गिरफ्तार

एसीपी गोविंद नगर विकास पाण्डेय ने बताया कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर लगभग 20 हजार लीटर डीजल लेकर फतेहपुर जा रहा था।

Read More मुंबई : 2.55 करोड़ रुपए के सोने से भरा बैग दिनदहाड़े डकैती के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार

टैंकर चालक उदयभान सिंह ने बताया कि हाईवे पर आगे चल रही कार ने ब्रेक लगा दी। एक्सीडेंट से बचने को उसने भी पॉवर ब्रेक लगा दी। ठीक पीछे चल रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी।

Read More ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने हथियारबंद डकैती में शामिल एक गिरोह को गिरफ्तार किया