मुंबई : 2.55 करोड़ रुपए के सोने से भरा बैग दिनदहाड़े डकैती के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार
Mumbai: Five people arrested in connection with the daylight robbery of a bag full of gold worth Rs 2.55 crore
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को दिनदहाड़े डकैती के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें दो आभूषण स्टोर कर्मचारियों से 2.55 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग तीन किलो सोना लूट लिया गया था। पुलिस ने चोरी का सारा सोना बरामद कर लिया है।"
मुंबई : मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को दिनदहाड़े डकैती के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें दो आभूषण स्टोर कर्मचारियों से 2.55 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग तीन किलो सोना लूट लिया गया था। पुलिस ने चोरी का सारा सोना बरामद कर लिया है।"
दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब डायना ब्रिज पर दिनदहाड़े करीब 2.55 करोड़ रुपए के सोने से भरा बैग ले जा रहे शख्स के पास से एक बाइक सवार लूट कर फरार हो गए. यह वारदात बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में अंजाम दी गई और पुलिस मामले में जांच कर रही है.
2.55 किलो सोना लेकर कारखाना रवाना हुए थे शांताराम
इस मामले में 49 वर्ष के शिकायतकर्ता शांताराम पावस्कर ने पुलिस को दिए अपने बयान ने बताया कि वो अपने भतीजे तेजस के साथ लोअर परेल स्थित एक ज्वेलरी शॉप से करीब ढाई किलो सोना लेकर कारखाने की ओर जा रहे थे. तभी सुबह 8:45 बजे जैसे ही वे डायना ब्रिज पर पहुंचे, पीछे से एक बाइक पर आए दो अज्ञात आरोपियों ने उन्हें टक्कर मारी और तेज़ी से बैग छीन लिया. यही नहीं, लुटेरे शिकायतकर्ता की स्कूटी की चाबी भी साथ ले गए ताकि वे पीछा न कर सकें.
Comment List