उद्धव और शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को सौंपे पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह, अंधेरी सीट पर होने जा रहे उपचुनाव

Uddhav and Shinde faction submitted party names and election symbols to the Election Commission, by-elections going to be held in Andheri seat

उद्धव और शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को सौंपे पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह, अंधेरी सीट पर होने जा रहे उपचुनाव

महाराष्ट्र के अंधेरी सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए आज एकनाथ शिंदे गुट ने भी चुनाव आयोग को पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह सौंप दिए हैं।

महाराष्ट्र के अंधेरी सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए आज एकनाथ शिंदे गुट ने भी चुनाव आयोग को पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह सौंप दिए हैं। उद्धव ठाकरे गुट पहले ही अपनी पसंद बता चुका था। अब चुनाव आयोग को इसपर आखिरी फैसला लेना है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष और तीर फ्रीज होने के बाद अब नए नाम और चुनाव चिन्ह पर भी खींचतान देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे गुट ने भी आज चुनाव आयोग को पार्टी सिंबल और पार्टी के नाम सौंप दिए हैं।

Read More केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को दी सौगात तो सीएम फडणवीस ने जताया आभार...

सूत्रों के मुताबिक शिंदे गुट ने जो 3 पसंद के चुनाव चिन्ह सौंपे हैं, उनमें से कुछ नाम उद्धव ठाकरे गुट से मिलते जुलते हैं। इसके पहले उद्धव ठाकरे गुट त्रिशूल, उगता सूर्य और मशाल जैसे नाम आयोग को अपनी पसंद के तौर पर बता चुका है। वहीं एकनाथ शिन्दे गुट भी अपनी पार्टी के नाम के साथ बालासाहेब का नाम जोड़ना चाहता है।

Read More महाराष्ट्र में शीतकालीन सत्र के बीच बड़ी हलचल... उद्धव ठाकरे ने की सीएम फडणवीस से मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के नाम जो शिंदे गुट की तरफ से दिए गए हैं, उन सभी में बालासाहेब का नाम लगा हुआ है। उद्धव गुट पहले ही शिवसेना बात्तसाहेब ठाकरे, शिवसेना बालासाहेब प्रबोधनकार ठाकरे और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे जैसे 3 नाम आयोग को अपनी पसंद के तौर पर बता चुका है।

Read More महाराष्ट्र की नवगठित महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में विभाग बंटने के बाद भी छिड़ेगी रार… भिड़ेगी बीजेपी-एनसीपी?

अब चुनाव आयोग सारी जांच पड़ताल कर इसपर अंतिम फैसला लेगा की किसे कौनसा चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम देना है।गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने आगामी अंधेरी उपचुनाव में शिवेसना के नाम और चुनाव चिन्ह धनुष और तीर के इस्तेमाल पर अंतरिम रोक लगा दी थी। चुनाव आयोग ने इसके बाद नए चुनाव चिन्ह और नाम के आवंटन के लिए दोनों गुटों को आज तक का समय दिया था।

Read More शिवसेना (UBT)ने बताया अबू आजमी की पार्टी भाजपा की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रही है