रेलवे ठेकेदार से रिश्वत के आरोप में मध्य रेलवे का चीफ मेकेनिकल इंजीनियर गिरफ्तार...

Central Railway's chief mechanical engineer arrested on charges of bribery from railway contractor.

रेलवे ठेकेदार से रिश्वत के आरोप में मध्य रेलवे का चीफ मेकेनिकल इंजीनियर गिरफ्तार...

रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने मध्य रेलवे के चीफ मेकेनिकल इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता और 2 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि भारतीय रेल सेवा 1985 बैच के अधिकारी गुप्ता के सीएसएमटी स्थित ऑफिस और आवास पर मारे गए छापे के दौरान करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का पता चला है। सीबीआई ने लगभग 23 लाख रुपए नगद भी बरामद किया है।

मुंबई : रेलवे ठेकेदार से रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने मध्य रेलवे के चीफ मेकेनिकल इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता और 2 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि भारतीय रेल सेवा 1985 बैच के अधिकारी गुप्ता के सीएसएमटी स्थित ऑफिस और आवास पर मारे गए छापे के दौरान करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का पता चला है। सीबीआई ने लगभग 23 लाख रुपए नगद भी बरामद किया है।

कोलकाता की एक निजी कंपनी के बिल मध्य रेलवे के यांत्रिक विभाग के पास लंबित था। जिसकी एवज में सीएमई ने रिश्वत की मांग की। उनके निर्देश पर उनका ड्राइवर बांद्रा में कार्यालय वाली निजी फर्म से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

Read More बांद्रा इलाके में हुए हिट-एंड-रन: आरोपी बिहार से गिरफ्तार 

सीबीआई के अनुसार प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता के मुंबई, कोलकाता, गाजियाबाद, नोएडा, देहरादून, दिल्ली समेत 10 ठिकानों पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 23 लाख नगद, करीब 40 लाख रुपए के हीरे सहित आभूषण बरामद किए गए हैं। लगभग 8 करोड़ रुपए के निवेश का विवरण मिला है । 

Read More नवी मुंबई : अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार... एक फरार

नोएडा, हरिद्वार, देहरादून और दिल्ली में जमीन और मकान के आलावा सिंगापुर और संयुक्त राज्य अमेरिका में 3 विदेशी बैंक खातों में लगभग 2,00,000 अमेरिकी डॉलर की जमा राशि का पता लगा है। आरोपी और परिवार के सदस्यों के नाम से एक एनआरआई बैंक खाता और अन्य बैंक खाते पाए गए हैं। एक बैंक लॉकर की भी पहचान की गई है।

Read More विरार अर्नाला पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या !

 

Read More मुंबई : अब ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए हर साल 10 दिनों के प्रशिक्षण के अलावा हर छह महीने में स्वास्थ्य जांच और मानसिक परीक्षण करवाना अनिवार्य