
दादर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल की खराबी से लोकल ट्रेन सेवाएं हुई प्रभावित... यात्रियों को हुई दिक्कत
Local train services affected due to signal failure at Dadar railway station, problems faced by passengers
Dadar में मध्य रेलवे के एक रूट पर तकनीकी खराबी के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.इसके बाद मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कुछ ट्रेनें देरी से चलीं.
मुंबई : दादर में मध्य रेलवे के एक रूट पर तकनीकी खराबी के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.इसके बाद मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कुछ ट्रेनें देरी से चलीं.
वहीं ट्रेन सेवा प्रभावित होने से मुंबई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई. बता दें कि दादर रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब छह बजे सिग्नलिंग सिस्टम में खराबी आ गई थी जिसकी वजह से ट्रेन सेवा पर असर पड़ा था. वहीं मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, ‘‘ मेन लाइन पर सुबह करीब छह बजे से ट्रेन सेवाओं में विलंब है,’’ उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी को सुबह करीब साढ़े आठ बजे दूर कर लिया गया था.
लेकिन, बंचिंग के कारण मेन लाइन पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं." कुछ यात्रियों ने कहा कि मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर उपनगरीय सेवाएं, जो दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) को ठाणे, कसारा और खोपोली से जोड़ती हैं, कम से कम 30 मिनट की देरी से चल रही थीं.
बता दें कि सेंट्रल रेलवे द्वारा संचालित लोकल ट्रेनों में रोजाना करीब 40 लाख लोग यात्रा करते हैं. वहीं सीआर मेन लाइन (सीएसएमटी से कसारा/खोपोली), हार्बर लाइन (सीएसएमटी से गोरेगांव/पनवेल), ट्रांस-हार्बर लाइन (वाशी-ठाणे/पनवेल) और बामडोंगरी-बेलापुर/सीवुड सहित अपने विभिन्न मार्गों पर 1,810 उपनगरीय सेवाएं संचालित करता है.
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List