
अभिनेत्री महिमा चौधरी ने बताया था बॉलीवुड का काला सच...
Actress Mahima Chaudhary told the dark truth of Bollywood...
Mahima Chaudhary ने बताया था कि पहले जैसे ही कोई हीरोइन किसी को डेट करना शुरू करती या फिर उसकी शादी की खबरें आतीं तो इंडस्ट्री उससे कन्नी काट लेती.
बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी महिमा चौधरी फिल्मों में भले ही वह एक सहमी आवाज और शोख अदाओं वाली लड़की के किरदार में नजर आई हों, लेकिन समय-समय पर किसी भी अहम मुद्दों पर वह बेबाकी से अपनी राय रखती दिखी हैं. बॉलीवुड को लेकर भी उन्होंने निडरता से एक खुलासा किया था.
दरअसल, महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के काले सच का खुलासा करते हुए फीमेल एक्टर्स को लेकर रही असमानता का जिक्र किया था. एक्ट्रेस के मुताबिक, इंडस्ट्री एक ऐसी स्थिति में पहुंच रही है जहां अभिनेत्रियों को अच्छा मौका दिया जा रहा है. उन्हें बेहतर पैसे और विज्ञापन मिलते हैं. वह अब मजबूत स्थिति में हैं. पहले के मुकाबले अब हीरोइनें ज्यादा पावरफुल पोजिशन और रोल में हैं.
महिमा चौधरी ने बताया था कि पहले जैसे ही कोई हीरोइन किसी को डेट करना शुरू करती या फिर उसकी शादी की खबरें आतीं तो इंडस्ट्री उससे कन्नी काट लेती. उस समय इंडस्ट्री ऐसी हीरोइन चाहती थी जिसने किस तक न किया हो. उन्होंने कहा था, 'अगर आप किसी को डेट कर रहे हो तो चर्चाएं शुरू हो जातीं कि ओह ये डेट कर रही है. अगर आप शादीशुदा हैं तो फिर भूल ही जाओ तुम्हारा करियर तो खत्म.
अगर बच्चा हो गया तो समझ लो करियर एकदम खत्म'. साल 1997 में फिल्मों में एंट्री के कुछ ही समय बाद महिमा चौधरी ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी. हालांकि बाद में उन्होंने तलाक ले लिया. महिमा एक बेटी की मां हैं, जिसकी कस्टडी वह खुद संभाल रही हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़कर उबरी हैं. अब कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से वह फिल्मों में अपनी वापसी के लिए तैयार हैं.
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List