
मुंबई के प्रभादेवी में शिवसेना के शिंदे और ठाकरे गुट में मारामारी, MLA सदा सरवणकर पर हवाई फायरिंग का आरोप
Shiv Sena's Shinde and Thackeray faction in Mumbai's Prabhadevi, MLA Sada Sarwankar accused of firing in the air
मुंबई के प्रभादेवी इलाके में शिवसेना के शिंदे और ठाकरे समर्थकों के बीच जोरदार मारामारी हुई है. यह मारामारी आज आधी रात को हुई है.
मुंबई : मुंबई के (Mumbai) प्रभादेवी (Prabhadevi) इलाके में शिवसेना (Shiv Sena) के शिंदे और ठाकरे समर्थकों (Shinde and Thackeray group fight) के बीच जोरदार मारामारी हुई है. यह मारामारी आज आधी रात को हुई है. ठाकरे गुट के नेता सुनील शिंदे का आरोप है कि शिंदे गुट के विधयक सदा सरवणकर (MLA Sada Sarwankar firing) ने पिस्तौल निकाल कर हवाई फायरिंग की है.
सुनील शिंदे (Sunil Shinde) के मुताबिक सदा सरवणकर ने दादर पुलिस स्टेशन (Dadar Police Station) परिसर के पास फायरिंग की. दादर पुलिस ने पांच शिवसैनिकों को अरेस्ट कर लिया है. इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके अलावा 20 से 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
शिंदे समर्थक सदा सरवणकर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है. इस बीच पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. इससे यह साफ हो सकेगा कि सदा सरवणकर ने फायरिंग की या नहीं. गणपति विसर्जन (Ganpati Visarjan){के दौरान दोनों गुटों के बीच प्रभादेवी में ही वाद-विवाद हुआ था जो आज रात मारामारी में तब्दील हो गया.
दादर पुलिस स्टेशन के पास दोनों गुट आपस में भिड़ गए. इसी दौरान ठाकरे गुट के सुनील शिंदे के आरोप के मुताबिक सदा सरवणकर ने पिस्तौल निकाल कर हवाई फायरिंग (Firing) की. सुनील शिंदे का कहना है कि उनके गुट के विभाग प्रमुख को टारगेट करने की कोशिश की गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
गणेश विसर्जन के दिन प्रभादेवी इलाके में शिवसेना के ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने गणेश भक्तों के स्वागत के लिए मंच तैयार किया था. इस मंच के बगल में शिंदे गुट ने भी अपना स्टेज बना लिया. इसी मंच पर खड़े होकर सरवणकर ने ‘म्याऊं-म्याऊं’ कह कर ठाकरे गुट के नेताओं को चिढ़ाया. प्रभादेवी दरअसल आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) का चुनाव क्षेत्र है. इसके बाद दोनों गुटों में जोरदार बहस हो गई थी. इसी की परिणति आज आधी रात में मारामारी को तौर पर हुई
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List