गोरेगाव स्थित सिद्धार्थ अस्पताल का होगा पुनर्निर्माण...मनपा करेगी 405 करोड़ खर्च
Siddhartha Hospital in Goregaon will be rebuilt ... Municipality will spend 405 crores
पश्चिम उपनगर में मनपा अस्पतालों की बड़ी किल्लत है। मनपा प्रशासन ने गोरेगाव स्थित सिद्धार्थ अस्पताल का पुर्ननिर्माण करने का निणर्य लिया है। मनपा अस्पताल बनाने पर 405 करोड़ रुपए खर्च करेगी। दो बीस मंजिला इमारत में अस्पताल होगा जिसमे 366 बेड तैययर होंगे। अस्पताल सी १ कटेगरी में आने के बाद से बंद पड़ा हुआ था।
मुंबई : पश्चिम उपनगर में मनपा अस्पतालों की बड़ी किल्लत है। मनपा प्रशासन ने गोरेगाव स्थित सिद्धार्थ अस्पताल का पुर्ननिर्माण करने का निणर्य लिया है। मनपा अस्पताल बनाने पर 405 करोड़ रुपए खर्च करेगी। दो बीस मंजिला इमारत में अस्पताल होगा जिसमे 366 बेड तैययर होंगे। अस्पताल सी १ कटेगरी में आने के बाद से बंद पड़ा हुआ था।
बता दे कि पश्चिम उपनगर में जोगेश्वरी और गोरेगांव के नागरिक सिदार्थ अस्पताल में इलाज के लिए आते थे। अस्पताल बंद होने से स्थानीय नागरिको को बड़ी परेशानी हो रही थी। मनपा अब इसअस्पताल के पुनर्निर्माण की मंजूरी दे दी है.
सिद्धार्थ अस्पताल में ग्राउंड प्लस 11 मंजिला दो इमारतें, ग्राउंड प्लस एक मंजिला शव विच्छेदन कक्ष, स्टील्ट प्लस 20 मंजिला दो इमारतें बनाने का प्रस्ताव रखा गया है . पुनर्निर्माण के बाद यहां बेड की संख्या बढ़ा कर 306 हो जाएंगी. 20 मंजिला दो इमारतों में मनपा डॉक्टर्स एवं नर्सों के निवास बनाए जाएंगे. अस्पताल पुनर्निर्माण के लिए दो ठेकेदार सामने आए थे उसमें जे कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट की निविदा कम होने के कारण उसे काम दिया गया है.
मुंबई मनपा की स्थायी समिति ने सिद्धार्थ अस्पताल के निर्माण के लिए 352 करोड 30 लाख रुपए का प्रस्ताव पास किया था. मेसर्स कैंपासाइट ने 318 करोड़ 19 लाख रुपए की निविदा भरा था जबकि मेसर्स जे कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट ने 311 करोड़ 99 लाख रुपए की निविदा भरी थी.
कम निविदा होने के कारण यह कार्य जे कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट को दिया गया है. अन्य कार्यों को मिला कर अस्पताल पर कुल 205 करोड,62 लाख 22 हजार 868 रुपए खर्च होंगे. सिद्धार्थ अस्पताल में लिफ्ट के अलावा मरीजों के लिए एस्कलेटर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा वहां पर माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर आग प्रतिरोधक उपकरण, एयरकंडीयन सुविधा,माड्यूलर ओटी, मेडिकल गैर उपकरण, लिफ्ट, एस्कलेटर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List