दादर में बिल्डिंग में लगी आग, 15 साल की बच्ची की मौत
मुंबई के दादर की एक बिल्डिंग में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई. बिल्डिंग में आग इतनी तेजी से फैली कि एक बच्ची उसी में फंस गई. इस घटना में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार मुंबई दादर (पश्चिम) के दादर पुलिस स्टेशन कंपाउंड की एक इमारत में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.
बताया जाता है कि आग इतनी तेजी से फैली की इमारत में रह रहे कुछ लोग वहीं फंस गए. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह वहां रह रहे लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान एक 15 साल की बच्ची आग की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बच्ची को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. आग बुझाने का काम अभी भी जारी है.
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List