फिल्म शमशेरा में अभिनेता रणबीर-वाणी कपूर के 'फेक बेबी' का नेटिजन्स ने उड़ाया मजाक...

Netizens made fun of Ranbir-Vaani Kapoor's 'Fake Baby' in the film Shamshera.

फिल्म शमशेरा में अभिनेता रणबीर-वाणी कपूर के 'फेक बेबी' का नेटिजन्स ने उड़ाया मजाक...

अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म 'शमशेरा' के जरिए करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। अपनी इस बड़े बजट की फिल्म से रणबीर को बेहद उम्मीदें थीं। मगर, फिल्म जब रिलीज हुई तो एक्टर की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल हुआ।

अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म 'शमशेरा' के जरिए करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। अपनी इस बड़े बजट की फिल्म से रणबीर को बेहद उम्मीदें थीं। मगर, फिल्म जब रिलीज हुई तो एक्टर की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल हुआ।

फिल्म की कहानी ने दर्शकों को इस कदर निराश किया था कि बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने महज 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे मेकर्स और रणबीर दोनों को ही बड़ा झटका लगा। करीब महीनेभर बाद मेकर्स ने यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की है। इस फिल्म को देखने के बाद नेटिजन्स ने मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। नेटिजन्स ने फिल्म की सबसे बड़ी गड़बड़ी को पकड़ लिया है।

Read More सतारा के निकट रितेश देशमुख की फिल्म की शूटिंग के दौरान डांसर लापता

बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर ने डबल रोल अदा किया है। एक रोल में वह शमशेरा के किरदार में नजर आए हैं तो दूसरे रोल में बल्ली के रोल में। वहीं वाणी कपूर ने डांसर सोना का किरदार अदा किया है। फिल्म में बल्ली और डांसर सोना एक-दूसरे से शादी करते हैं।

Read More मुंबई : फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का निधन

इसके बाद सोना एक बच्चे की मां बनती हैं। मगर, फिल्म के कुछ सीन में वाणी कपूर की गोद में जो बच्चा दिखाया गया है, वह दरअसल एक डॉल है। अब नेटिजन्स ने यही कमी पकड़ ली है और इसके लिए मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

Read More मुंबई : फिल्म "फुले" के रिलीज से पहले ही ब्राह्मण समाज ने आपत्ति जताई

बता दें कि फिल्म में संजय दत्त ने दरोगा शुद्ध सिंह का रोल निभाया है। वह नेगेटिव रोल में नजर आए हैं। एक सीन में रणबीर कपूर और वाणी कपूर को शुद्ध सिंह पुलिस बल के साथ घेर लेता है। उसी दौरान वाणी कपूर पेड़ की ओट में बेटे को जन्म देती हैं।

Read More मुंबई : हिरासत में लिया गया मलयालम फिल्म मेकर सनल कुमार शशिधरन

उस वक्त फिल्म में वाणी की गोदी में वास्तविक शिशु दिखाया गया। लेकिन, क्लाइमेक्स सीन में वाणी कपूर की गोदी में बच्चे की जगह एक डॉल पकड़ा दी गई। दिलचस्प बात यह है कि दर्शकों को भी साफ-साफ समझ में आ रहा है कि यह डॉल है।

उससे भी बड़ी बात की एक सीन में तो वाणी कपूर की गोद में डॉल भी नहीं है, वह सिर्फ कपड़े को ही इस अंदाज में पकड़े हुए नजर आ रही हैं, मानो यह बच्चा है। इसी गड़बड़ी पर नेटिजन्स फिल्म मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं।

ट्विटर पर नेटिजन्स अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। वे फिल्म से वाणी कपूर और रणबीर कपूर की वह तस्वीर और वीडियो क्लिप्स साझा कर रहे हैं, जिसमें वे दोनों फेक बेबी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'चलो यह कल्पना करते हैं कि यही बेबी है।' एक यूजर ने लिखा, 'इतने बड़े बजट की फिल्म में बेबी की जगह कपड़े को गोद में लेना पड़ा'।

एक यूजर ने लिखा, 'पता नहीं, शमशेरा के लिए बजट की इतनी दिक्कत रही होगी कि एक बेबी टॉय भी नहीं खरीदा जा सके, जिसे वाणी कपूर गोद में ले सकतीं।' हालांकि, कुछ यूजर्स ट्रोल्स को जवाब देते भी नजर आए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एक्शन सीन की वजह से ऐसा किया गया है।'