फिल्म शमशेरा में अभिनेता रणबीर-वाणी कपूर के 'फेक बेबी' का नेटिजन्स ने उड़ाया मजाक...

Netizens made fun of Ranbir-Vaani Kapoor's 'Fake Baby' in the film Shamshera.

फिल्म शमशेरा में अभिनेता रणबीर-वाणी कपूर के 'फेक बेबी' का नेटिजन्स ने उड़ाया मजाक...

अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म 'शमशेरा' के जरिए करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। अपनी इस बड़े बजट की फिल्म से रणबीर को बेहद उम्मीदें थीं। मगर, फिल्म जब रिलीज हुई तो एक्टर की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल हुआ।

अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म 'शमशेरा' के जरिए करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। अपनी इस बड़े बजट की फिल्म से रणबीर को बेहद उम्मीदें थीं। मगर, फिल्म जब रिलीज हुई तो एक्टर की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल हुआ।

फिल्म की कहानी ने दर्शकों को इस कदर निराश किया था कि बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने महज 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे मेकर्स और रणबीर दोनों को ही बड़ा झटका लगा। करीब महीनेभर बाद मेकर्स ने यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की है। इस फिल्म को देखने के बाद नेटिजन्स ने मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। नेटिजन्स ने फिल्म की सबसे बड़ी गड़बड़ी को पकड़ लिया है।

बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर ने डबल रोल अदा किया है। एक रोल में वह शमशेरा के किरदार में नजर आए हैं तो दूसरे रोल में बल्ली के रोल में। वहीं वाणी कपूर ने डांसर सोना का किरदार अदा किया है। फिल्म में बल्ली और डांसर सोना एक-दूसरे से शादी करते हैं।

इसके बाद सोना एक बच्चे की मां बनती हैं। मगर, फिल्म के कुछ सीन में वाणी कपूर की गोद में जो बच्चा दिखाया गया है, वह दरअसल एक डॉल है। अब नेटिजन्स ने यही कमी पकड़ ली है और इसके लिए मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

बता दें कि फिल्म में संजय दत्त ने दरोगा शुद्ध सिंह का रोल निभाया है। वह नेगेटिव रोल में नजर आए हैं। एक सीन में रणबीर कपूर और वाणी कपूर को शुद्ध सिंह पुलिस बल के साथ घेर लेता है। उसी दौरान वाणी कपूर पेड़ की ओट में बेटे को जन्म देती हैं।

उस वक्त फिल्म में वाणी की गोदी में वास्तविक शिशु दिखाया गया। लेकिन, क्लाइमेक्स सीन में वाणी कपूर की गोदी में बच्चे की जगह एक डॉल पकड़ा दी गई। दिलचस्प बात यह है कि दर्शकों को भी साफ-साफ समझ में आ रहा है कि यह डॉल है।

उससे भी बड़ी बात की एक सीन में तो वाणी कपूर की गोद में डॉल भी नहीं है, वह सिर्फ कपड़े को ही इस अंदाज में पकड़े हुए नजर आ रही हैं, मानो यह बच्चा है। इसी गड़बड़ी पर नेटिजन्स फिल्म मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं।

ट्विटर पर नेटिजन्स अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। वे फिल्म से वाणी कपूर और रणबीर कपूर की वह तस्वीर और वीडियो क्लिप्स साझा कर रहे हैं, जिसमें वे दोनों फेक बेबी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'चलो यह कल्पना करते हैं कि यही बेबी है।' एक यूजर ने लिखा, 'इतने बड़े बजट की फिल्म में बेबी की जगह कपड़े को गोद में लेना पड़ा'।

एक यूजर ने लिखा, 'पता नहीं, शमशेरा के लिए बजट की इतनी दिक्कत रही होगी कि एक बेबी टॉय भी नहीं खरीदा जा सके, जिसे वाणी कपूर गोद में ले सकतीं।' हालांकि, कुछ यूजर्स ट्रोल्स को जवाब देते भी नजर आए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एक्शन सीन की वजह से ऐसा किया गया है।'

Citizen Reporter

Report Your News

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

ठाणे जिले में मामूली सी बात पर सहकर्मी की लोहे की रॉड से हत्या... आरोपी गिरफ्तार ठाणे जिले में मामूली सी बात पर सहकर्मी की लोहे की रॉड से हत्या... आरोपी गिरफ्तार
31 वर्षीय सहकर्मी की हत्या करने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने...
ठाणे में दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज...
चीन के बायोलैब में क्या बन रहे महाविनाशक वायरस... वैज्ञानिकों की चेतावनी ने सबको डराया, कोरोना से भी बड़ा खतरा
दो लोगों को अमेरिका के कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे में लगी गोली... हालत गंभीर
अक्षय कुमार घायल घुटने के साथ कर रहे हैं शूटिंग, 'बड़े मियां छोटे मियां' के सेट पर दिखा जज्बा...
एक्ट्रेस Priyanka Chopra ने शेयर की बेटी मालती की ये बेड टाइम क्यूट फोटो...
अमृता राव ने सलमान खान की फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा... मैनेजर ने छुपाया वांटेड का ऑफर

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media