हज़रत सैय्यद बालेशाह पीर दरगाह के मूल ट्रस्ट कि सफलतापूर्वक बैठक
Successful meeting of original Trust of Hazrat Sayed Baleshah Pir Dargah
उत्तन हज़रत सैय्यद बालेशाह पीर दरगाह के मूल ट्रस्टी सिद्दीक कादर शैख़ ( सिद्दीक महाराज ) ने दरगाह के श्रध्दालुओ से की दरगाह पर चंदा ना देने की अपील l
मुंबई : मीरा भाईंदर के उतान के गांव में हज़रत सैय्यद बालेशाह पीर दरगाह के मूल ट्रस्ट कि सफलतापूर्वक बैठक हुई । इस बैठक में कही फैसले लिए गए हज़रत सैय्यद बालेशाह पीर दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टी सिद्दीक महाराज , आरिफ उस्मान मिठाईवाला और फकरु अहमद खान उपस्तित थे ।
एहम फैसलो में एक ऐसा तेराऊ जिसमे 7 नावे ट्रस्टी निकुयती की गई नावे ट्रस्टी के नाम तोहिद खान , लियाकत कुरैशी , सईद शेख 96 , असलम कुरैशी , अफसर शमीम खान के नमो की गोषणा की गई ।
हज़रत सैय्यद बालेशाह पीर दरगाह के ट्रस्टी सीद्दीक महाराज ने आरोप लगाया 2017 से एक दूसरी ट्रस्ट ने जबरन कब्ज़ा किया है । सीद्दीक महाराज ने बताया उन्होंने 1987 से दरगाह का काम अंजाम दिया और 2003 में ट्रस्ट बनाया गया और वक्फ में भी रेजिस्ट्रेड किया गया था । 2017 में कुछ स्तनिक लोगो और आसपास के लोगो ने दूसरी ट्रस्ट बनाके दरगाह पर कब्ज़ा किया। सीद्दीक महाराज ने बताया उन्होंने काफी शिकायत पुलिस में की लेकिन कुछ करवाई नही हुई अब वो कोर्ट का दरवाजा खत खटाया है । सीद्दीक महाराज ने लोगों से अपील की डोनेशन पैसा न दे ट्रस्ट में क्यों कि वह फ़र्ज़ी है और कोर्ट में मसला चल रहा है ।
उत्तन हज़रत सैय्यद बालेशाह पीर दरगाह के मूल ट्रस्टी सिद्दीक कादर शैख़ ( सिद्दीक महाराज ) ने दरगाह के श्रध्दालुओ से की दरगाह पर चंदा ना देने की अपील l मीरा भाईंदर के उत्तन डोंगरी चौक गांव में हज़रत सैय्यद बालेशाह पीर दरगाह है , जिसकी देखभाल रख राखाओ की साड़ी जिम्मेदारी १९८७ से सिद्दीक कादर शैख़ ( सिद्दीक महाराज ) करते आये है ।
हज़रत सैय्यद बालेशाह पीर दरगाह को चलाने और सालाना उर्स करने की भी सारी जिम्मेदारी सिद्दीक महाराज की थी, उन्होंने सन २००३ में ठाणे धर्मादाय आयुक्त से इस दरगाह को और अच्छे से चलाने, सालाना उर्स करने, गरीबो यतीमो की मदद करने के लिए एक ट्रस्ट बनाया जिसमे सिद्दीक कादर शैख़ , ( सिद्दीक महाराज ) मूल ट्रस्टी बने और हज़रत सैय्यद बालेशाह पीर बाबा की खिदमत करने में जुट गए, साथ ही साथ उत्तन के सभी गांव वालो को साथ लेकर सालाना उर्स संदल करने लगे, मनपा , पोलिस प्रसाशन और भी सरकारी महकमो की अनुमति लेकर उर्स और सामाजिक कार्यक्रम करने लगे
हज़रत सैय्यद बालेशाह पीर दरगाह और दरगाह ट्रस्ट के मूल मुख्य ट्रस्टी सिद्दीक कादर शैख़ ( सिद्दीक महाराज ) की लोगो में बढ़ती लोकप्रियता और बाबा की प्रति आस्था प्रेम देख कुछ लोगो को सिद्दीक महाराज आँखों में खटकने लगे और दरगाह पर बढ़ रहे श्रध्दालुओ की तादाद देख लोगो को लालच आने लगा और कुछ शरारतीतत्व और राजनितिक लोगो ने सिद्दीक महाराज को बदनाम करने की शाजिश रची की सिद्दीक महाराज को बदनाम करके दरगाह पर हम काबिज हो जायेंगे, इससे उनको निजी स्वार्थ और लाभ मिलेगा,
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List