अधिकारियो के तबादले  में भी मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल है परेशान...

Municipal commissioner Iqbal Singh Chahal is also upset in the transfer of officers.

अधिकारियो के तबादले  में भी मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल है परेशान...

राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार क्या बदली मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल खुद ही  परेशान हो रहे  है। उनकी समझ में ही नहीं आ रहा किस तरह का कदम उठाए। मनपा आयुक्त अधिकारियो के तबादले में भी परेशान हो रहे है । आयुक्त अपने लिए हुए निर्णय पर भी अडिग नही रह पा रहे है और दूसरे दिन ही निर्णय को बदलने पर मजबूर हो जा रहे है जिससे अधिकारियो और कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है।


मुंबई : राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार क्या बदली मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल खुद ही  परेशान हो रहे  है। उनकी समझ में ही नहीं आ रहा किस तरह का कदम उठाए। मनपा आयुक्त अधिकारियो के तबादले में भी परेशान हो रहे है । आयुक्त अपने लिए हुए निर्णय पर भी अडिग नही रह पा रहे है और दूसरे दिन ही निर्णय को बदलने पर मजबूर हो जा रहे है जिससे अधिकारियो और कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार गए लगभग दो महीने का समय बीत गया है। राज्य में शिंदे गुट की शिवसेना और भाजपा की सरकार बनी। राज्य सरकार बनने के बाद सबसे बड़ा असर मुंबई महानगर पालिका  के आयुक्त पर पड़ा है।

मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को समझ ही नही आ रहा है कि क्या करे। मनपा आयुक्त अधिकारियो का तबादला कर देते है लेकिन दो दिन बाद फिर अपने फैसले को उलटने पर मजबूर  हो रहे है।राज्य में सरकार बदलते ही मनपा आयुक्त ने सहायक आयुक्त किरण दिघावकर को दादर से हटाकर भायखला कर दिए लेकिन कुछ दिन में ही अपने निर्णय को बदलकर किरण दिघावकर को मलाड पी नार्थ वार्ड बदल दिए।

मनपा आयुक्त को छीछालेदर और तब हुई जब अभी कुछ दिन पूर्व ही मनपा के जोन 1 के उपायुक्त पद पर चंदा जाधव को भेजा था । मनपा आयुक्त चहल ने   जिस तरह दो दिन पूर्व आए  सहायक आयुक्त किरण दिघावकर को दूसरी जगह भेजने पर मजबूर हुए उसी तरह उपायुक्त को भी हटाने के अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा।

चंदा जाधव को हटाकर उनकी जगह पर घन कचरा विभाग की उपायुक्त संगीता हसनाले को भेजा था लेकिन हसनाले के नाराज होने पर अपना फैसला बदलते हुए संगीता हसनाले को दोबारा घन कचरा का प्रमुख बनाते हुए उन्हें जोन का चार्ज दिया है जब कोई दूसरा इस जोन का उपायुक्त बनेगा तो हसनाले अपना चार्ज छोड़ देंगी।

मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल चंदा जाधव को जोन 1 से भले ही हटा दिया लेकिन संगीता हसनले को उनका चार्ज  दिया गया।चंदा जाधव को मनपा आयुक्त ने घन कचरा विभाग का प्रमुख बनाया था लेकिन उसे भी हटा दिया गया और किसी विभाग का चार्ज नहीं दिया गया ।

इसी तरह इसके पहले भी मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने सायुक्त आयुक्त रणजीत ढाकने को भी घर पर बिठाकर संगीता हस्नाले को चार्ज दिया था। ढाकने  को अब जाकर जोन 3 का पद भार दिया। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल अधिकारियो के ट्रांसफर को लेकर कुछ कन्फ्यूज जैसे रहते है।अपने निर्णय को कुछ दिन में बदलने पर मजबूर हो रहे है ।

Today's E Newspaper

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

 कांग्रेस को महिलाओं का सोना कभी छीनने नहीं देंगे - अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा कांग्रेस को महिलाओं का सोना कभी छीनने नहीं देंगे - अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा
2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने लड़ी गई 25 सीटों में से 23 सीटें जीतीं, जबकि अविभाजित शिवसेना ने...
डेढ़ साल में रिश्वत मामले में 27 पुलिसकर्मियों पर मामले दर्ज
कल्याण में सिर पर शराब की बोतल गिरने से छात्र गंभीर रूप से घायल...
डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर इंडिकेटर सिस्टम में गड़बड़ी के कारण एक महिला लोकल से प्लेटफॉर्म पर गिरी
पालघर/ दहानू नाविक विनोद लक्ष्मण कोल की पाकिस्तान हिरासत में मौत... शव 29 अप्रैल को भारत आएगा
विदेशियों को मकान किराये पर देने वालों के खिलाफ कार्रवाई... तुलिंज पुलिस ने 25 मकान मालिकों के खिलाफ दर्ज किया मामला
मुंबई में बे लगाम रिक्शा चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान... 2 हजार 189 पर दंडात्मक कार्रवाई

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media