'कार्तिकेय 2' की धुआंधार कमाई जारी, हिंदी भाषा में ही बटोर लिए करोड़...
'Karthikeya 2' continues to earn Rs. crores collected in Hindi language itself.
साल 2022 को साउथ फिल्मों के नाम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस साल साउथ की लगभग हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और इन दिनों छोटे बजट की फिल्म 'कार्तिकेय 2' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
साल 2022 को साउथ फिल्मों के नाम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस साल साउथ की लगभग हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और इन दिनों छोटे बजट की फिल्म 'कार्तिकेय 2' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
13 अगस्त को रिलीज हुई निखिल सिद्धार्थ की इस फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। खास बात ये है कि हिंदी वर्जन में भी यह फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है। वहीं, अब 'कार्तिकेय 2' का सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जो मेकर्स को खुश करने वाला है।
निखिल सिद्धार्थ की 'कार्तिकेय 2' धीरे-धीरे हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़कर आगे निकल गई है। इस फिल्म ने सातवें दिन यानी शुक्रवार को 6 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है, जिसमें अकेले हिंदी वर्जन में 3 करोड़ रुपये का आंकड़ा है।
बता दें कि 'कार्तिकेय 2' के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रिलीज के चार दिन बाद ही इसके शोज में इजाफा कर दिया गया था। पहले इस फिल्म को हिंदी वर्जन में सिर्फ 50 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था लेकिन अब यह फिल्म 1575 से अधिक स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है, जिसका फायदा इस फिल्म के कलेक्शन पर सीधा दिख रहा है।
'कार्तिकेय 2' महज 30 करोड़ रुपये में तैयार हुई एक मिनी बजट फिल्म है, जो आज बॉलीवुड की फिल्मों को पीछ छोड़ चुकी है। शुरुआती दिनों में ही 'कार्तिकेय 2' 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ 'रक्षा बंधन' को टक्कर दी थी। लेकिन अब इस फिल्म की कमाई तेलुगू के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी लगातार बढ़ती जा रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List