दो थप्पड़ ने सुदेश लहरी को बना दिया इतना बड़ा 'कॉमेडियन'...

Two slaps made Sudesh Lahiri such a big 'comedian'...

दो थप्पड़ ने सुदेश लहरी को बना दिया इतना बड़ा 'कॉमेडियन'...

कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन सुदेश लहरी हालही में मनीष पॉल के शो पर आए. शो के दौरान सुदेश ने अपनी जिंदगी के उन अनुभवों को साझा किया जिसने उनकी जिंदगी ही बदल डाली. सुदेश ने बताया कि उन्हें दो बार थप्पड़ खाना पड़ा लेकिन उस थप्पड़ ने उन्हें एक फेमस कॉमेडियन बना दिया. 

मनीष के साथ बातचीत के दौरान सुदेश ने बताया कि जब वे छोटे थे तब अपनी जीविका के लिए ऑर्केस्ट्रा किया करते थे. लेकिन एक दिन एक शराबी ने उन्हें दो थप्पड़ मारे. इस थप्पड़ ने लहरी के अंदर ऐसी आग पैदा कि जिससे वो एक कॉमेडियन बन गए. 

Read More मुंबई: CM फडणवीस ने महाराष्ट्र पुलिस सम्मेलन में भाग लिया... विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई

सुदेश ने आगे बताया कि उस थप्पड़ के बाद उन्होंने तब तक ऑर्केस्ट्रा न करने का फैसला किया जब तक कि वो अपना अच्छा करियर नहीं बना लेते. सुदेश ने अपनी कैसेट बनाई और से हिट हुई. इस कैसेट ने ही पंजाबी इंडस्ट्री में सुदेश के लिए दरवाजे खोले. यही सुदेश की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट था. इसी के बाद सुदेश को लाफ्टर चैलेंज का प्लेटफॉर्म मिला. 

Read More मुंबई : महाराष्ट्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राकांपा 28 अप्रैल से एक विशेष अभियान शुरू करेगी

एक और घटना को याद करते हुए सुदेश ने बताया कि एक बार कृष्णा ने भी उन्हें थप्पड़ मारा था हालांकि उन्हें वो थप्पड़ किसी विवाद के कारण नहीं मारा गया था. बल्कि अपने काम में बेहतर बनने के लिए मारा था. दरअसल मैं मंच पर संवाद भूल जाता था. कृष्णा ने मुझे थप्पड़ इसलिए मारा ताकि सबको हंसी आए मैं वहां पर भी संवाद भूल गया था. 

Read More मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा शासन औरंगजेब से भी बदतर - शिवसेना नेता संजय राउत 

गौरतलब है कि कृष्णा सुदेश टेलीविजन की सबसे फेमस कॉमेडी जोड़ियों में से एक हैं. हाल ही में कृष्णा सुदेश मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में नजर आएं जहां सुदेश ने अपनी जिंदगी के ये राज खोले. इस जोड़ी से पहले मनीष के शो पर भारती सिंह, शरद केलकर, प्राजक्ता कोली, एली अवराम से लेकर कई लोग शो का हिस्सा बन चुके हैं. 

Read More महाराष्ट्र में वक्फ संपत्ति हड़पने वालों पर अब कड़े एक्शन की तैयारी