बीजेपी विधायक प्रसाद लाड के घर के बाहर एक अनजान बैग मिला…बैग में सोने, चांदी की मूर्तियां और रुपये रखे हैं

बीजेपी विधायक प्रसाद लाड के घर के बाहर एक अनजान बैग मिला…बैग में सोने, चांदी की मूर्तियां और रुपये रखे हैं

Rokthok Lekhani

Read More मुंबई : तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर से 14 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत

मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी के विधायक प्रसाद लाड के घर के बाहर रुपयों से भरा एक बैग बरामद हुआ है। इस बैग में रुपये, सोने के गहने और चांदी की मूर्तियां रखी हुई हैं। इस बैग को किसने और कब रखा? इसकी जांच मुंबई पुलिस की तरफ से की जा रही है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक किसी अनजान व्यक्ति ने लाड के घर के बाहर रुपयों और गहनों से भरा बैग रखा है। विधायक लाड को इमारत के सिक्योरिटी गार्ड ने इस बाबत जानकारी दी थी। आपको बता दें कि मुंबई के माटुंगा इलाके में प्रसाद लाड का घर है। आज सवेरे उनके घर के सामने यह बैग बरामद हुआ है।

Read More घाटकोपर में स्काईवॉक से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या !

बीजेपी विधायक प्रसाद लाड के घर के बाहर आज सुबह जब यह बैग बरामद हुआ। तब लोगों को काफी डर भी था। लोग यह सोच रहे थे कि कहीं इस बैग में विस्फोटक है जैसी कोई चीज ना हो। दरअसल आज आषाढ़ी एकादशी है। जिसके चलते आज महाराष्ट्र का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय है। ऐसे में, इस भक्ति के रंग में कोई भंग न मिला दे। लिहाजा इमारत के आसपास के लोगों के मन में खौफ का माहौल था।

Read More नवी मुंबई में 170 करोड़ की लागत से बने इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रसाद लाड के घर के बाहर जो बैग बरामद हुआ है। उसमें सोने और चांदी की मूर्तियों के अलावा रुपए भी रखे थे। लाड के माटुंगा स्थित घर के बाहर यह बैग बरामद हुआ है। विधायक के घर के बाहर सुरक्षा होने के बावजूद इस तरह से बैग का मिलना लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Read More मुंबई : 20 दिसंबर तक मुफ्त में खुला रहेगा; दो दिन में 1500 लोगों ने की पोर्ट की सैर

सुबह जैसे ही घर के बाहर इस बैग के होने की सूचना प्रसाद लाड को मिली। उन्होंने फौरन इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद मुंबई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बैग के विषय में पूरी जानकारी ली। फिलहाल पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। प्रसाद लाड घर के आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरों की भी छानबीन की जा रही है।


Tags: