Big action against fake medicines in Vasai
Mumbai 

वसई में नकली दवाओं पर बड़ी कार्रवाई, 7 सप्लायरों पर मामला दर्ज; मासूम की जिंदगी के साथ हो रहा था खिलवाड़

वसई में नकली दवाओं पर बड़ी कार्रवाई, 7 सप्लायरों पर मामला दर्ज; मासूम की जिंदगी के साथ हो रहा था खिलवाड़ वसई-विरार शहर महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग में नकली दवाइयों की आपूर्ति का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) द्वारा मनपा के सातीवली स्थित मातृ एवं शिशु देखभाल केंद्र से लिए गए दवा सैंपलों की जांच में यह खुलासा हुआ कि केंद्र को नकली दवा की गोलियां सप्लाई की जा रही थीं। इस गंभीर मामले में FDA अधिकारियों ने संबंधित सप्लायरों के खिलाफ वालिव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
Read More...

Advertisement