earn 150 crore rupees
Mumbai 

मुंबई : मनपा का पैसा लेने के लिए बैंकों में होने लगी बोली... ब्याज से मनपा कमाएगी 150 करोड रुपए

मुंबई : मनपा का पैसा लेने के लिए बैंकों में होने लगी बोली... ब्याज से मनपा कमाएगी 150 करोड रुपए मनपा के पैसे को लेने के लिए अब बैंक बोली लगाने लगी है। मनपा का कहना है कि इससे मनपा को अब तक 82 करोड़ का फायदा हुआ है। मनपा अगले एक साल में फिक्स डिपॉजिट से और 150 करोड़ की बढ़ोत्तरी होने की जानकारी दी है। मनपा अभी तक तीन मुख्य बैंकों में अपने पैसे जमा करती थी। मनपा ने अब बैंकों में फिक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन का सहारा लेने लगी है, जिससे मनपा की तिजोरी में बढ़ोत्तरी होने लगी है। मनपा को फिलहाल साढ़े सात फीसदी मिलने वाली व्याज दर से बढ़कर 7.99 फीसदी तक ब्याज मिलने लगी है जिसका फायदा मनपा को हो रहा है।
Read More...

Advertisement