मुंबई : मनपा का पैसा लेने के लिए बैंकों में होने लगी बोली... ब्याज से मनपा कमाएगी 150 करोड रुपए
Mumbai: Bidding has started in banks to take the money of the Municipal Corporation... Municipal Corporation will earn 150 crore rupees from interest
मनपा के पैसे को लेने के लिए अब बैंक बोली लगाने लगी है। मनपा का कहना है कि इससे मनपा को अब तक 82 करोड़ का फायदा हुआ है। मनपा अगले एक साल में फिक्स डिपॉजिट से और 150 करोड़ की बढ़ोत्तरी होने की जानकारी दी है। मनपा अभी तक तीन मुख्य बैंकों में अपने पैसे जमा करती थी। मनपा ने अब बैंकों में फिक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन का सहारा लेने लगी है, जिससे मनपा की तिजोरी में बढ़ोत्तरी होने लगी है। मनपा को फिलहाल साढ़े सात फीसदी मिलने वाली व्याज दर से बढ़कर 7.99 फीसदी तक ब्याज मिलने लगी है जिसका फायदा मनपा को हो रहा है।
मुंबई : मनपा प्रशासन ने पिछले कुछ सालो से प्रोजेक्ट पर जोर दिया है। मनपा इस समय मुंबई में लगभग दो लाख करोड़ का प्रोजेक्ट कर रही है, जि ससे मनपा की तिजोरी पर असर तो पड़ा ही है इसके अलावा मनपा का बैंको में रखा फिक्स डिपॉजिट पर भी असर पड़ा है। मनपा ने इसी समस्या से निपटने के लिए अपने कुछ भूखंड लंबे समय के लिए भाड़े पर देने का निणर्य लिया है, जिससे मनपा की कमाई होगी।
मनपा प्रशासन ने इसी तरह बैंकों में फिक्स डिपॉजिट पर रखने वाले पैसों से अधिक कमाई करने के लिए अब ऑनलाइन का सहारा लिया है। मनपा का कहना है कि मनपा के पास पैसों की जानकारी देकर जो सर्वाधिक व्याज देगा उस बैंक को मनपा अपना पैसा देगी। मनपा का कहना है कि इससे मनपा की तिजोरी में लगभग 150 करोड़ रुपए जमा होंगे।
मनपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बैंकों में जमा होने वाला फिक्स डिपॉजिट को लेकर अधिकतम कमाई करने के लिए ऑनलाइन का सहारा लिया है। मनपा सभी बैंकों को ऑनला इन यह जानकारी देती है कि उनके पास पैसा है जिसे बैंको में फिक्स डिपॉजिट में जमा करना है।
मनपा के पैसे को लेने के लिए अब बैंक बोली लगाने लगी है। मनपा का कहना है कि इससे मनपा को अब तक 82 करोड़ का फायदा हुआ है। मनपा अगले एक साल में फिक्स डिपॉजिट से और 150 करोड़ की बढ़ोत्तरी होने की जानकारी दी है। मनपा अभी तक तीन मुख्य बैंकों में अपने पैसे जमा करती थी। मनपा ने अब बैंकों में फिक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन का सहारा लेने लगी है, जिससे मनपा की तिजोरी में बढ़ोत्तरी होने लगी है। मनपा को फिलहाल साढ़े सात फीसदी मिलने वाली व्याज दर से बढ़कर 7.99 फीसदी तक ब्याज मिलने लगी है जिसका फायदा मनपा को हो रहा है।

