buzzing
Mumbai 

त्योहार को लेकर बाजार भी गुलजार... दूध व चीनी के दाम बढ़ने से मिठाई की कीमतों में भी इजाफा

त्योहार को लेकर बाजार भी गुलजार... दूध व चीनी के दाम बढ़ने से मिठाई की कीमतों में भी इजाफा मिठाई ६०० से ८०० रुपए, शाही पेड़ा ५२० रुपए और सोहन पापड़ी ५२० रुपए प्रति किलो बिक रही है। मिठाई दुकानदारों का कहना है कि मिठाई की कीमत बढ़ने की मुख्य वजह दूध की कीमत बढ़ने के साथ कारीगर न मिलना है। दिवाली पर सबसे ज्यादा मिठाई का कारोबार होता है। क्वालिटी युक्त मिठाई के लिए अच्छे कारीगर चाहिए, जिनका मेहनताना महंगा है। इसके अलावा पैकेजिंग आदि में बदलाव के चलते मिठाई के दाम बढ़े हैं। दिवाली पर मिठाई की मांग को देखते हुए दूध की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। दुकानदार बताते हैं कि हालात ये हैं कि इस समय जितना भी दूध हो, कम है। मांग के अनुरूप दूध हीं नहीं मिल पा रहा है। इसलिए दूध की कीमत बढ़ रही है।
Read More...

Advertisement