Tipu sultan Memorial
Maharashtra 

महाराष्ट्र: धुले जिले में अवैध रूप से बने टीपू सुल्तान के स्मारक पर चला बुलडोजर, AIMIM विधायक ने बीच रोड कराया था निर्माण

महाराष्ट्र: धुले जिले में अवैध रूप से बने टीपू सुल्तान के स्मारक पर चला बुलडोजर, AIMIM विधायक ने बीच रोड कराया था निर्माण महाराष्ट्र के धुले जिले में बनाए गए अवैध टीपू सुल्तान के स्मारक को ढहा द‍िया गया है। दरअसल इस अवैध स्मारक को AIMIM के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह ने बनवाया था। इसकी श‍िकायत भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने की थी। इसके बाद निर्माण कार्य को बुलडोजर से ध्‍वस्‍त करा द‍िया गया।
Read More...

Advertisement