
महाराष्ट्र: धुले जिले में अवैध रूप से बने टीपू सुल्तान के स्मारक पर चला बुलडोजर, AIMIM विधायक ने बीच रोड कराया था निर्माण
Illegal memorial of Tipu Sultan built by AIMIM MLA in Dhule bulldozed after local Hindus filed a complaint.
महाराष्ट्र के धुले जिले में बनाए गए अवैध टीपू सुल्तान के स्मारक को ढहा दिया गया है। दरअसल इस अवैध स्मारक को AIMIM के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह ने बनवाया था। इसकी शिकायत भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने की थी। इसके बाद निर्माण कार्य को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया।
महाराष्ट्र के धुले जिले में अवैध रूप से बने टीपू सुल्तान स्मारक (Tipu Sultan Memorial) पर बुलडोजर चला दिया गया है। दरअसल, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने शिकायत की थी कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह ने धुले शहर के चौक में टीपू सुल्तान का अवैध स्मारक बनाया है। शिकायत के बाद स्मारक को हटा दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, AIMIM विधायक फारूक अनवर शाह ने धुले में 100 फीट सड़क के बीच में ही टीपू सुल्तान का अवैध स्मारक बनवा दिया था। इस पर धुले की भाजयुमो इकाई ने गृह मंत्री और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर स्मारक को हटाने की मांग की थी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक और नगर निगम धुले के आयुक्त को भी पत्र भेजा था। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दरअसल धुले शहर में नगर निगम ने पूर्व में डी-मार्ट से बायपास हाईवे तक 100 फीट सड़क का निर्माण कराया था। यहां पर काफी ट्रैफिक रहता है। इसके बावजूद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक फारूक अब्दुल्ला ने टीपू सुल्तान का स्मारक बीच सड़क में बनवा दिया।
भाजयुमो के रोहित चंदोडे ने अपने साथियों के साथ स्मारक की शिकायत करते हुए कहा था कि टीपू सुल्तान का स्मारक 100 फुट सड़क के बीच में अवैध रूप से बनाया गया है, जिसे हटाया जाना चाहिए। भाजयुमो ने पत्र में विधायक फारूक शाह के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई कर स्मारक को हटवा दिया, हालांकि विधायक पर क्या कार्रवाई की गई, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List