मुंबई : रिटायर्ड एयरलाइन कर्मचारी ने 30 सालों से अलग रह रही पत्नी की कर दी हत्या
Mumbai: Retired airline employee kills his estranged wife of 30 years
मुंबई के पवई इलाके में एक रिटायर्ड एयरलाइन कर्मचारी ने पिछले करीब 30 सालों से अलग रह रही पत्नी की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पति से मौके से भाग निकला. छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति की पहचान राजीव चंद्रकांत लाला के रूप में हुई है. मृतका की पहचान 54 वर्षीय शालिनी देवी के रूप में हुई है.
मुंबई : महाराष्ट्र में मुंबई के पवई इलाके में एक रिटायर्ड एयरलाइन कर्मचारी ने पिछले करीब 30 सालों से अलग रह रही पत्नी की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पति से मौके से भाग निकला. छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति की पहचान राजीव चंद्रकांत लाला के रूप में हुई है. मृतका की पहचान 54 वर्षीय शालिनी देवी के रूप में हुई है.
पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि दोनों की शादी साल 1993 में हुई थी, लेकिन घरेलू विवादों के चलते वे 1995 से अलग रह रहे थे। शनिवार की रात राजीव पवई स्थित अपनी पत्नी के घर कुछ दस्तावेज लेने पहुंचा था. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर राजीव ने तकिये से मुंह दबाकर शालिनी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बदहवास हालत में वहां से भाग निकला.

