मीरा रोड के एमडी ड्रग्स के तार तेलंगाना तक... अपराध शाखा 4 की बड़ी सफलता
Miraroad's MD drugs links to Telangana... Crime Branch 4's big success
मीरारोड में पकड़े गए एमडी ड्रग्स प्रकरण की गहन जांच करते हुए पुलिस ने तेलंगाना के पास एमडी ड्रग्स बनाने वाला कारखाना पकड़ा है। मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा 4 ने छापेमारी कर करोड़ों रुपए का माल जब्त किया है और कारखाना मालिक को गिरफ्तार किया गया है। ड्रग्स के मामले में यह एक बड़ी कार्रवाई हैं, जिसको अपराध शाखा ने अंजाम दिया हैं।
भायंदर : मीरारोड में पकड़े गए एमडी ड्रग्स प्रकरण की गहन जांच करते हुए पुलिस ने तेलंगाना के पास एमडी ड्रग्स बनाने वाला कारखाना पकड़ा है। मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा 4 ने छापेमारी कर करोड़ों रुपए का माल जब्त किया है और कारखाना मालिक को गिरफ्तार किया गया है। ड्रग्स के मामले में यह एक बड़ी कार्रवाई हैं, जिसको अपराध शाखा ने अंजाम दिया हैं।
8 अगस्त को काशिगांव पुलिस स्टेशन की सीमा में पकड़ी गयी बाग्लादेशी महिला फातिमा मुराद शेख के पास से 105 ग्राम वजन का एमडी ड्रग्स बरामद किया था। महिला के पास बरामद ड्रग्स एवं नगद मिलाकर 23,97,000 किमत की बरामदगी की गयी थी। महिला से मिली जानकारी के आधार पर 10 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया था।
इस महिला से जानकारी प्राप्त हुई की यह ड्रग्स तेलंगाना राज्य से खरीदी जाती हैं। अपराध शाखा 4 को वहां से 5 किलो 790 ग्राम वजन का एमडी डग्स, 35,500 लिटर रसायन एवं 950 किलो पाउडर बरामद किया हैं। इस मामले में अपराध शाखा ने अभी तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार करके इनके पास से 5 किलो 968 ग्राम एमडी ड्रग्स, 27 मोबाइल फोन, 3 चार पहिया वाहन, 1 दो पहिया वाहन, 4 इलेक्ट्रिक वजन कांटा एवं एमडी ड्रग्स बनाने का रसायन बरामद किया हैं।

