मुंबई : मालाड में पटाखे की दुकान में लगी आग... आस पास की कई दुकानें जलकर खाक
Mumbai: Fire breaks out in a firecracker shop in Malad... many nearby shops burnt to ashes
मालाड पश्चिम में पुलिस स्टेशन के पीछे उंद्राई मार्ग पर एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लगने की घटना घटी। मनपा आपत्ति विभाग की जानकारी के अनुसार आग फटाकों की दुकानों में लगी थी जो काफी फैल गई। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम दमकल विभाग द्वारा किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 7:04 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
मुंबई : मालाड पश्चिम में पुलिस स्टेशन के पीछे उंद्राई मार्ग पर एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लगने की घटना घटी। मनपा आपत्ति विभाग की जानकारी के अनुसार आग फटाकों की दुकानों में लगी थी जो काफी फैल गई। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम दमकल विभाग द्वारा किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 7:04 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
रात 7:27 बजे इस घटना को लेवल-1 आग घोषित किया गया। सूत्रों के मुताबिक आग उंद्राई मार्ग पर स्थित चॉल में फटाकों की दुकानों तक ही सीमित नहीं रहते हुए आस पास की दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया था। इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

