भोपाल की जनता ने खोली ट्रंप के टैरिफ की पोल
Bhopal's people exposed Trump's tariff
दुनियाभर के मार्केट्स में बीते कुछ महीनों से हालात स्थिर नहीं है, जिसकी प्रमुख वजह अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मनमानी टैरिफ पॉलिसी को बताया जा रहा है. ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन भारत के रूस से पेट्रोलियम प्रोडक्ट खरीदने पर नाराज है. इसके बाद अमेरिका ने भारत पर कुल 50% टैरिफ जड़ दिया. भारत के ऊपर अमेरिका का यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गया है. आइए जानते हैं कि जनता का इस पर क्या कहना है.
भोपाल : दुनियाभर के मार्केट्स में बीते कुछ महीनों से हालात स्थिर नहीं है, जिसकी प्रमुख वजह अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मनमानी टैरिफ पॉलिसी को बताया जा रहा है. ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन भारत के रूस से पेट्रोलियम प्रोडक्ट खरीदने पर नाराज है. इसके बाद अमेरिका ने भारत पर कुल 50% टैरिफ जड़ दिया. भारत के ऊपर अमेरिका का यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गया है. आइए जानते हैं कि जनता का इस पर क्या कहना है. भोपाल की सोनम शुक्ला कहती हैं कि, इगो से भरे ट्रंप की बौखलाहट की सबसे बड़ी वजह है कि हमने पाकिस्तान की तरह ट्रंप को ऑपरेशन सिंदूर के लिए क्रेडिट नहीं दिया. जिसके कारण साहबजादे नाराज हो गए हैं. वो अब आंखें बंद करके फैसले ले रहे हैं. इसके साथ ही 25% टैरिफ के बाद जब भारत ने घुटने नहीं टेके तो ट्रंप ने ये बात अपनी इगो पर ले ली. जिसके चलते और 25% टैरिफ लगा दिया.
पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी से डरे ट्रंप!
प्रीति शुक्ला कहती हैं कि, इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में पीएम मोदी तेजी से उभर रहे हैं इसलिए इस ट्रंप टैरिफ को लागू करने के पीछे जलन वाला एंगल भी हो सकता है. इसके साथ ही भारत की डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता भी अमेरिका के डर की बड़ी वजह हो सकती है.

