मुंबई : बड़ी कार्रवाई; इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1.45 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स बरामद
Mumbai: Major action; Drugs worth Rs 1.45 crore seized at International Airport
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी मामले का भंडाफोड़ किया है. विभाग ने बैंकॉक से आए एक यात्री को गिरफ्तार कर उसके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.45 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स बरामद की गई है. आरोपी की पहचान केरल निवासी सबीथ मम्मुहाजी के रूप में की गई है.
मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी मामले का भंडाफोड़ किया है. विभाग ने बैंकॉक से आए एक यात्री को गिरफ्तार कर उसके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.45 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स बरामद की गई है. आरोपी की पहचान केरल निवासी सबीथ मम्मुहाजी के रूप में की गई है. दूसरे देशों से किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर एयरपोर्ट पर काफी सख्ती बरती जाती है. खासकर टेरर और तस्करी की घटनाओं पर अंकुश के लिए काफी सख्त कदम उठाए गए हैं. इसे देखते हुए एयरपोर्ट पर कई लेयर की सिक्योरिटी अरेंजमेंट रहती है.
जानकारी के अनुसार, कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बैंकॉक से आने वाला एक यात्री प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेकर भारत पहुंच सकता है. इस सूचना के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाई गई और संदिग्ध यात्री को हिरासत में ले लिया गया. जांच के दौरान जब आरोपी के ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें कपड़ों के अलावा खाने के छह डिब्बे मिले. अधिकारियों को डिब्बों की बनावट और वजन पर संदेह हुआ, जिसके बाद सभी डिब्बों को खोला गया. चौंकाने वाली बात यह रही कि हर डिब्बे में गांजा से भरा हुआ एक-एक पैकेट छुपाया गया था.
लाखों रुपये का गांजा बरामद
यात्री के पास से कुल 1452 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.45 करोड़ रुपए आंकी गई है. आरोपी सबीथ मम्मुहाजी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले, 10 जुलाई को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो अलग-अलग ड्रग रैकेट्स का भंडाफोड़ किया था. क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई में कुल 2.5 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं बरामद की गई थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने एक इंजीनियर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था.


