नई दिल्ली : सीरियल किलर गिरफ्तार; कैब बुक कर चालक की हत्या कर उनका शव पहाड़ों से फेंक देता था और कैब को नेपाल में बेच देता था
New Delhi: Serial killer arrested; He used to book a cab, kill the driver, throw his body from the mountains and sell the cab in Nepal

क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है जो कैब बुक कर चालक की हत्या कर उनका शव पहाड़ों से फेंक देता था और कैब को नेपाल में बेच देता था। आरोपित गिरोह का मास्टरमाइंड है और उसके दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है जो कैब बुक कर चालक की हत्या कर उनका शव पहाड़ों से फेंक देता था और कैब को नेपाल में बेच देता था। आरोपित गिरोह का मास्टरमाइंड है और उसके दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। आरोपित की पहचान कृष्णा नगर के अजय लांबा के रूप में हुई है, जिस पर हल्द्वानी, अलमोड़ा, लोहा घाट और न्यू अशोक नगर में कैब चालक की हत्या कर उनके शव पहाड़ों से फेंकने के मामले दर्ज हैं।
उसे सौ किलो गांजे के साथ किया गया था गिरफ्तार
इसके अलावा उसे दिल्ली में 2021 में सौ किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था। एक वर्ष जेल में रहने के बाद उसने बीते वर्ष उड़ीसा में अपने साथियों के साथ मिलकर ज्वैलरी की दुकान में डकैती डाली थी। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उसने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर कितने कैब चालकों की हत्या की है।