मुंबई: बिल्डर पर फायरिंग के पीछे संपत्ति विवाद; दो आरोपी गिरफ्तार
Mumbai: Property dispute behind firing on builder; two accused arrested

बिल्डर पर फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बेलापुर का रहने वाले बिल्डर सदरुद्दीन खान पर चेंबूर के डायमंड गार्डन के पास बुधवार रात हुए गोलीबारी हुई थी. अब इस केस में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि इस फायरिंग के पीछे का कारण संपत्ति विवाद था.
मुंबई: बिल्डर पर फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बेलापुर का रहने वाले बिल्डर सदरुद्दीन खान पर चेंबूर के डायमंड गार्डन के पास बुधवार रात हुए गोलीबारी हुई थी. अब इस केस में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि इस फायरिंग के पीछे का कारण संपत्ति विवाद था. क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी का नाम फिरोज खान बताया जा रहा है जिसे मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके से अरेस्ट किया गया है. वहीं इस मामले में जिस आरोपी ने सदरुद्दीन पर गोलियां चलाईं थी उस शूटर का नाम अफसर खान है. अफसर को लोकल पुलिस ने धारावी इलाके से गिरफ्तार किया. 20 वर्षीय शूटर अफसर खान वारदात के बाद से ही धारावी में छिपा था.
जमीन विवाद में की फायरिंग
मीरा रोड से गिरफ्तार फिरोज खान का दावा है कि मुंब्रा शीलफाटा इलाके में उसकी एक एकड़ की जगह थी जिसे उसने सदरुद्दीन को 9 करोड़ रुपये में बेची थी. सदरुद्दीन ने वो संपत्ति खरीद तो ली लेकिन उसके बदले पैसे नहीं दिए, बल्कि टालने लगा. फिरोज ने आगे दावा किया कि इसी बीच सदरुद्दीन ने उस जगह पर बिल्डिंग बनाई और उसे बेच भी दिया.
आरोपी ने ये भी दावा किया कि लगातार 2 सालों से पैसे मांगने पर भी सदरुद्दीन उसे पैसे नहीं दे रहा था, जिसकी वजह से उसने सदरुद्दीन को मारने की प्लानिंग की और शूटर अफसर को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से 6 महीने पहले मुंबई बुलाया.
शूटर ने पहले की रेकी
वहीं सूत्रों का दावा है कि शूटर ने सदरुद्दीन की रेकी की. फायरिंग वाली रात फिरोज बाइक चला रहा था और शूटर अफसर पीछे बैठा था. दोनों सदरुद्दीन का पीछा सायन से कर रहे थे और जैसे ही गाड़ी चेंबूर डायमंड गार्डन के सिग्नल पर रुकी वैसे ही फिरोज ने शूटर फायरिंग के लिए कहा.
घर लौटते समय हुई थी फायरिंग
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोप है कि 50 वर्षीय खान लंबे समय से तेल चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं और मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना उस समय हुई जब खान अपनी लग्जरी एसयूवी गाड़ी से धारावी स्थित कार्यालय से नवी मुंबई स्थित अपने घर लौट रहे थे.