महाराष्ट्र : वर्धा में जलमग्न श्मशान घाट में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला गया
Maharashtra: Three people trapped in a submerged crematorium in Wardha were rescued

वर्धा जिले में भारी बारिश के बाद जल भर जाने के कारण श्मशान घाट में फंसे एक छात्र समेत तीन लोगों को आपदा प्रबंधन और दमकल कर्मियों ने बृहस्पतिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वर्धा के देवली तालुका के डिगदोह गांव में सुबह से ही हो रही भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई।
वर्धा : महाराष्ट्र के वर्धा जिले में भारी बारिश के बाद जल भर जाने के कारण श्मशान घाट में फंसे एक छात्र समेत तीन लोगों को आपदा प्रबंधन और दमकल कर्मियों ने बृहस्पतिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वर्धा के देवली तालुका के डिगदोह गांव में सुबह से ही हो रही भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई।
जिला आपदा प्रतिक्रिया प्रबंधन अधिकारी शुभम घोरपड़े ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक स्कूली छात्र और दो अन्य युवक जलमग्न श्मशान घाट में सीमेंट के ढांचे में फंस गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग एवं आपदा प्रबंधन कर्मियों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को बचा लिया।