घोडबंदर रोड़ स्थित वर्सोवा ब्रिज से समुद्र मे गिरा टैंकर... चालक की हुई मौत

A tanker fell into the sea from Versova Bridge located on Ghodbunder Road... The driver died

 घोडबंदर रोड़ स्थित वर्सोवा ब्रिज से समुद्र मे गिरा टैंकर... चालक की हुई मौत

घोडबंदर रोड़ स्थित वर्सोवा ब्रिज पर हुई दुर्घटना में एक टैंकर समुद्र में गिरने से टैंकर चालक की मौत हो गयी हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह टैंकर गुजरात से मुंबई की तरफ के मार्ग से आ रहा था। इस टैंकर के आगे एक ट्रेलर जा रहा था इन दोनों की टक्कर होने से टैंकर चालक का संतुलन बिगड़ गया एवं वह टैंकर ब्रिज की लोहे की रेलिंग तोड़ कर समुद्र में गिर गया।

काशिमीरा : घोडबंदर रोड़ स्थित वर्सोवा ब्रिज पर हुई दुर्घटना में एक टैंकर समुद्र में गिरने से टैंकर चालक की मौत हो गयी हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह टैंकर गुजरात से मुंबई की तरफ के मार्ग से आ रहा था। इस टैंकर के आगे एक ट्रेलर जा रहा था इन दोनों की टक्कर होने से टैंकर चालक का संतुलन बिगड़ गया एवं वह टैंकर ब्रिज की लोहे की रेलिंग तोड़ कर समुद्र में गिर गया।

घटना के बाद काशिगांव पुलिस एवं फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और टैंकर चालक का शव समुद्र से बाहर निकल लिया गया। बताया जा रहा है कि टैंकर ठाणे की तरफ जा रहा था। काशिगांव पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है, यह भी मालूम किया जा रहा है की टैंकर चालक के साथ अन्य कोई और भी इस टैंकर में सवार था क्या। इस दुर्घटना के बाद भाजपा महासचिव अनिल भोसले ने कहां की यह ब्रिज काफी व्यस्त ब्रिज है, यहां पर दिन रात वाहनों का आवागमन होते रहता हैं।

Read More नवी मुंबई : ध्वस्त किए गए गैरेज को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण हिंसक झड़प; पाँच लोग घायल

इस ब्रिज पर पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। यहां पर एक स्कूल बस भी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, उस बस में काफी स्कूली बच्चे थे। गमीनत यह रही की उनमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। भोसले ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से मांग की है की इस ब्रिज पर सुरक्षा के हिसाब से अच्छी रेलिंग लगाई जाएं जिससे इस प्रकार की दुर्घटना के वक्त वाहन समुद्र में गिर सके।

Read More भिवंडी : बच्ची के यौन उत्पीड़न और हत्या का 32 वर्षीय आरोपी पुलिस हिरासत से फरार