नई दिल्ली : राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और राज कुशवाहा को दो दिन की पुलिस रिमांड; नार्को टेस्ट की मांग 

New Delhi: Sonam and Raj Kushwaha given two-day police remand in Raja Raghuvanshi murder case; demand for Narco test

नई दिल्ली : राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और राज कुशवाहा को दो दिन की पुलिस रिमांड; नार्को टेस्ट की मांग 

राजा रघुवंशी हत्याकांड में कोर्ट ने एक बार फिर सोनम और राज कुशवाहा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. वहीं, अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इसी बीच मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी से सोनम की भूमिका पर सवाल उठाते हुए नार्को टेस्ट की मांग की.

नई दिल्ली : राजा रघुवंशी हत्याकांड में कोर्ट ने एक बार फिर सोनम और राज कुशवाहा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. वहीं, अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इसी बीच मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी से सोनम की भूमिका पर सवाल उठाते हुए नार्को टेस्ट की मांग की. विपिन रघुवंशी ने कहा कि हम शिलॉन्‍ग पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं, लेकिन हमें लगता है कि केवल दो दिन की रिमांड में सोनम से पूरी सच्चाई बाहर नहीं आ सकती. उसने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया, इसका खुलासा तभी हो सकता है जब उसका नार्को टेस्ट कराया जाए. विपिन रघुवंशी ने यह भी मांग की कि इस केस में राजा की मां से भी पूछताछ की जाए ताकि पूरे घटनाक्रम की गहराई तक पहुंचा जा सके. 

 

Read More महाराष्ट्र: रत्नागिरी जिले में पुलिस द्वारा नष्ट की गई 'गांजा' और 'केटामाइन' दवाएं...

सोनम-राज कुशवाहा पर कोर्ट सख्‍त
बता दें कि इस हत्याकांड में गिरफ्तार सभी 5 आरोपियों को 11 जून को शिलॉन्‍ग जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. कस्टडी खत्म होने के बाद आज फिर उनकी पेशी हुई, जहां से तीन आरोपी जेल भेजे गए. वहीं, सोनम और राज की कस्टडी दो दिन बढ़ाई गई. राजा रघुवंशी (28) और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (24) 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे. मामले की जांच के दौरान राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया था. 

Read More मुंबई : हत्या के मामले के मुख्य आरोपित बेल्जियम के अधिकारियों की हिरासत में; भारत में प्रत्यर्पण की अनुमति देने से इनकार

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News