नवी मुंबई : 75 लाख रुपये की हाई-टेक ऑनलाइन ठगी
Navi Mumbai: High-tech online fraud of Rs 75 lakh
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में साइबर पुलिस ने एक अहम कार्रवाई काे अंजाम देते हुए 75 लाख रुपये की हाई-टेक ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि इस संगठित साइबर क्राइम में एक ड्राइवर और एक गृहिणी की भूमिका सामने आई है, जिन्होंने खुद को प्रतिष्ठित कंपनी का निदेशक बताकर बड़ी रकम ठग ली.
नवी मुंबई : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में साइबर पुलिस ने एक अहम कार्रवाई काे अंजाम देते हुए 75 लाख रुपये की हाई-टेक ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि इस संगठित साइबर क्राइम में एक ड्राइवर और एक गृहिणी की भूमिका सामने आई है, जिन्होंने खुद को प्रतिष्ठित कंपनी का निदेशक बताकर बड़ी रकम ठग ली. पुलिस ने बताया कि18 से 19 मई के बीच, आरोपियों ने शिकायतकर्ता कंपनी के नाम का दुरुपयोग करते हुए खुद को उसमें कार्यरत और निदेशक बताकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए कंपनी के बैंक खाते से सीधे 75 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए.
इस पूरे मामले की जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, साइबर सेल की विशेष टीम वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन कदम, अधिकारी सचिन गिड्डे, पुलिस कॉन्स्टेबल सचिन शिंगोटे, पुलिस नाइक मंगेश गायकवाड़ और महिला पुलिस कॉन्स्टेबल पुनम गाडगे ने जांच शुरू की. तकनीकी विश्लेषण और बैंक लेन-देन की ट्रैकिंग से पता चला कि रकम को मुंबई के मलाड (पश्चिम), मालवणी इलाके से निकाला गया.
पुलिस ने शबाज और बिलकिस को हिरासत में लिया
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल क्लू की मदद से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनके नाम शबाज आरिफ अंसारी जो कि पेशे से ड्राइवर है और मालाड के मालवणी इलाके का रहने वाला है. वहीं दूसरे आरोपी का नाम बिलकिस नसीम मोमिन उर्फ बीको जो कि गृहिणी है और यह भी मालाड के मालवणी इलाके की रहने वाली है.
Comment List