मुंबई : यात्रियों को ट्रेन में नहीं मिल रहा टिकट; वेटिंग 20 जून तक
Mumbai: Passengers are not getting train tickets; waiting list extended till June 20

गर्मी की छुट्टियां शुरू हाेने से यात्रियों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें यात्रा करने के लिए रोडवेज बस का सहारा लेना पड़ रहा है। छुट्टी शुरू होने से पहले ही लंबी वेटिंग देखकर हर कोई हैरान है। यह वेटिंग 20 जून तक है। जिले से होकर गुजरात, मुंबई व दिल्ली समेत अनेक मार्गों के लिए ट्रेनों का संचालन होता है।
मुंबई : गर्मी की छुट्टियां शुरू हाेने से यात्रियों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें यात्रा करने के लिए रोडवेज बस का सहारा लेना पड़ रहा है। छुट्टी शुरू होने से पहले ही लंबी वेटिंग देखकर हर कोई हैरान है। यह वेटिंग 20 जून तक है। जिले से होकर गुजरात, मुंबई व दिल्ली समेत अनेक मार्गों के लिए ट्रेनों का संचालन होता है। ऐसे में मुंबई घूमने जाने वालों के साथ प्रवासी मजदूरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में यात्रियों को सुविधा नहीं मिलने से अब वह निजी वाहनों से यात्रा करने की तैयारी में हैं। वहीं लोग जहाज से भी यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं। जिले से होकर मुंबई तक जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस ट्रेन में एक जून को स्लीपर बोगी में 88 वेटिंग, थ्री एसी में 131 वेटिंग तो टू एसी में रिगार्ट लिख कर आ रहा है।
20 जून को भी इस ट्रेन की स्लीपर बोगी में 53 वेटिंग, थ्री एसी में 32 आरएसी व टू एसी में नो आरएसी है। मुंबई तक जाने वाली बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 20 जून को स्लीपर में 51 वेटिंग व थ्री एसी में 40 आरएसी लगा है। ऐसे में कई यात्री जहाज ताे कोई रोडवेज बस के सहारे यात्रा करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। मुंबई घूमने जाने वाले राजेश, अभिनव व दुर्गेश ने बताया कि ट्रेन में लंबी वेटिंग होने से रोडवेज बस से प्रदेश के किसी प्रमुख स्थान का भ्रमण किया जाएगा।