बीजेपी नेता ने राज ठाकरे पर साधा निशाना... हिंदी मेरी मां और मराठी हमारी मौसी
BJP leader targets Raj Thackeray... Hindi is my mother and Marathi is our aunt
इस मौके पर वरिष्ठ बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह ने बिना किसी का नाम लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हिंदी माझी आई, मराठी माझी मावशी. यानी हिंदी हमारी मां है और मराठी हमारी मौसी. कुछ लोग चुनाव आते ही मराठी और गैर-मराठी के बीच खाई पैदा करना चाहते हैं. जब उन्हें अपनी राजनीतिक ज़मीन खिसकती नजर आती है, तभी वे भाषा का सहारा लेते हैं.”
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र और गुजरात दिवस के अवसर पर दोनों ही राज्यों में धूम धाम से जश्न मनाया गया. महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर भारतीय संघ ने एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें प्रशिक्षित जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें दी गईं. यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में एक ज़रूरी कदम के तौर पर की गई.
कार्यक्रम की शुरुआत आयोजकों और उत्तर भारतीय नेताओं ने मराठी भाषा में संबोधन से की. उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने कहा, “हमारा प्रयास केवल सहायता देने का नहीं, बल्कि सम्मानपूर्वक आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने का है. यह आयोजन बताता है कि उत्तर भारतीय समाज महाराष्ट्र को केवल रोज़गार का माध्यम नहीं, अपनी कर्मभूमि मानता है.”
'मराठी-गैर मराठी के बीच खाई पैदा करना चाहते हैं लोग'
इस मौके पर वरिष्ठ बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह ने बिना किसी का नाम लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हिंदी माझी आई, मराठी माझी मावशी. यानी हिंदी हमारी मां है और मराठी हमारी मौसी. कुछ लोग चुनाव आते ही मराठी और गैर-मराठी के बीच खाई पैदा करना चाहते हैं. जब उन्हें अपनी राजनीतिक ज़मीन खिसकती नजर आती है, तभी वे भाषा का सहारा लेते हैं.”
कृपाशंकर सिंह ने यह भी कहा, “जो लोग मराठी अस्मिता की बात करते हैं, उनके अपने बच्चे मराठी नहीं बल्कि अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ते हैं.” उन्होंने उत्तर भारतीय समुदाय को महाराष्ट्र के विकास का ‘बराबर का भागीदार’ बताया और कहा, “यह समाज सिर्फ श्रमिक नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की उन्नति में समर्पित नागरिक भी है.”
बीएमसी चुनाव से ठीक पहले मराठी और गैर मराठी भाषा विवाद के दौरान उत्तर भारतीय संघ का ये कार्यक्रम राजनीतिक मायनों में भी अहम है.

